अंकिता को जिंदा जलाकर मारने वाले शाहरुख को लेकर ओवैसी ने दिया बड़ा बयान, की ये दो डिमांड: झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार में शाहरुख नाम के युवक ने जिंदा जलाकर मार डाला नाबालिग अंकिता को, इस घटना को लेकर न केवल राज्य में बल्कि देशभर में है जबरदस्त आक्रोश, इस बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घटना को लेकर दी कड़ी प्रतिक्रिया, ओवैसी ने अंकिता को जिंदा जलाए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत का किया जाए गठन एक युवक द्वारा लड़की को जिंदा जलाए जाने की घटना है ‘हैवानियत’, मीडिया से बोले ओवैसी- मैं न केवल इस घटना की करता हूं निंदा, बल्कि झारखंड सरकार से इस मामले से सख्ती से निपटने की करता हूं मांग भी, यदि संभव हो तो इस मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत का किया जाए गठन, कानून के अनुसार आरोपी को मिलनी चाहिए कड़ी सजा,’ बीती 23 अगस्त को झारखंड के दुमका में एकतरफा प्रेम के मामले में आरोपी शाहरुख ने अंकिता के कमरे में खिड़की से पेट्रोल उड़ेलकर लगा दी थी आग, बुरी तरह झुलस गई युवती ने इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
RELATED ARTICLES