2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना मेरी आखिरी लड़ाई- ममता बनर्जी ने दिए राजनीति छोड़ने के संकेत!

केंद्र में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए दिल्ली की लड़ाई मेरी आखिरी होगी, मैं भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का वादा करती हूं, मैंने सुना है कि बीजेपी ने मेरे खिलाफ केस दर्ज किया है, मुझे गिरफ्तार करो और देखो क्या होता- ममता बनर्जी

img 20220830 094749
img 20220830 094749

Politalks.News/WestBengal. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान ने सत्ता के गलियारों में हलचल मचा दी है. बीते रोज सोमवार को सीएम बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए यह कहकर सबको चौंका दिया कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना उनकी ‘आखिरी लड़ाई’ होगी. ममता बनर्जी के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या 2024 के बाद बनर्जी राजनीति से सन्यास ले लेंगी? यहां आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा 77 सीटें हासिल कर सकी थी.

दरअसल, सोमवार को तृणमूल कांगेस (टीएमसी) की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री 67 वर्षीय ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में हराना है. केंद्र में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए दिल्ली की लड़ाई मेरी आखिरी होगी. मैं भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का वादा करती हूं.’ सीएम बनर्जी ने आव्हान करते हुए कहा कि, ‘भाजपा को किसी भी कीमत पर हराना है.’

यह भी पढ़े: गहलोत बनें पार्टी अध्यक्ष और सत्ता की कमान सौंपें पायलट को- खिलाड़ी ने सुझाया 2023 की जीत का प्लान

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि, ‘पश्चिम बंगाल को बचाना हमारी पहली लड़ाई है. मैं वादा करती हूं कि हम 2024 में केंद्र में भाजपा को सत्ता से हटा देंगे. अगर आप हमें डराने की कोशिश करेंगे, तो हम जवाब देंगे.’ इस दौरान सीएम बनर्जी ने 1984 में 400 से अधिक सीट जीतने के बावजूद 1989 में पूर्व पीएम राजीव गांधी के चुनाव हारने का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘हर किसी को हार का सामना करना पड़ता है. इंदिरा गांधी दिग्गज नेता थीं, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के लगभग 300 सांसद हैं, लेकिन बिहार जा चुका है, कुछ अन्य राज्य भी उसके हाथ से जाएंगे.’

मुझे गिरफ्तार करो और देखो क्या होता है: ममता
यही नहीं टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आगे कहा कि अगर हमारे अधिकारियों को दिल्ली बुलाया जाता है तो हम राज्य में काम करने वाले केंद्रीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. सीएम बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. मैंने सुना है कि बीजेपी ने मेरे खिलाफ केस दर्ज किया है. बीजेपी को चुनौती देते हुए बनर्जी ने कहा कि मुझे गिरफ्तार करो और देखो क्या होता है.

यह भी पढ़े: सोनिया चाहती थीं राहुल के हिसाब से काम करें सब, लेकिन उनमें नहीं राजनीतिज्ञ वाली बात- बोले आजाद

क्या 2024 के बाद राजनीति छोड़ देंगी ममता: बीजेपी
बीजेपी ने सीएम बनर्जी की आखिरी लड़ाई वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो लोकसभा चुनाव के बाद राजनीति छोड़ देंगी. बीजेपी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि क्या वह 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद वह राजनीति छोड़ देंगी. एक बार फिर बीजेपी की जीत का दावा करते हुए भट्टाचार्य ने आगे कहा कि यह पहले से तय है कि बीजेपी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में लौटेगी.

Leave a Reply