बीजेपी नेता के घर से बरामद हुआ रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कसा जोरदार तंज: उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ 7 महीने का बच्चा फिरोजाबाद में मिला एक बीजेपी की महिला पार्षद के घर पर, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने 6 दिन की जांच के बाद भाजपा पार्षद और उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल को कर लिया है गिरफ्तार, घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, लिखा, ‘बच्चों का वर्तमान और भविष्य तो चुरा ही लिया है भाजपा ने, अब कम से कम ये काम तो ना करें,’ 23 अगस्त की रात मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर एक मां सो रही थी अपने 7 महीने के बच्चे के साथ, इस दौरान चुपके से चोर उठा ले गया था बच्चे को, इस मामले को लेकर जीआरपी ने जब सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग खंगाली तो उसमें बच्चे को उठाकर ले जाते हुए देख रहा था एक आदमी, जांच में पता चला कि बच्चे को बेच दिया गया है बीजेपी पार्षद को, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनीता अग्रवाल और कृष्ण मुरारी अग्रवाल के नहीं था कोई बच्चा, दोनों ने किसी नर्स के माध्यम से खरीदा था यह बच्चा
RELATED ARTICLES