चीन में कोविड का बढ़ना चिंताजनक, केन्द्र सरकार वहां से आवागमन नियंत्रित करने पर करे विचार- गहलोत: चीन में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई चिंता, सीएम गहलोत का ट्वीट- ‘चीन में कोविड के मामलों में तेजी से हुई है बढ़ोत्तरी, जब दुनियाभर में कोविड के मामले कम हुए हैं तब चीन में कोविड केस बढ़ना है चिंताजनक, क्योंकि दो साल पहले कोरोना वायरस की शुरुआत भी हुई थी यहीं से, भारत सरकार को चीन के हालातों को देखकर वहां से आवागमन नियंत्रित करने पर करना चाहिए विचार, पूर्व में आईं कोविड की तीनों लहरों से सबक लेकर नहीं बरती जानी चाहिए कोई लापरवाही’, चीन में कोरोना की नई लहर ने मचाया है हड़कंप, चीन में रविवार को करीब 3100 मामले आए हैं सामने, यह पिछले 2 साल में सबसे ज्यादा हैं केस, इसके चलते चीन के शेनजेन में लगा दिया गया लॉकडाउन, इसी के साथ यहां रहने वाले 1.7 करोड़ लोग घरों में हो गए हैं कैद, शंघाई में भी स्कूलों को कर दिया गया है बंद

चीन में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई चिंता
चीन में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई चिंता
Google search engine