मेरी गलती थी, जो बचाती रही कैप्टन को- पंजाब की हार पर CWC की बैठक में बोलीं सोनिया, दिया बड़ा संदेश: रविवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पंजाब की हार को लेकर हुआ महामंथन, मंथन के दौरान एक महासचिव ने कहा- ‘चुनाव से ठीक पहले बीच मंझधार में कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने से हुआ नुकसान,’ इस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा- यह मेरी गलती थी, मैं ही बचाती रही कैप्टन साहब को, लेकिन आगे से नहीं होगा ऐसा’, अब सोनिया गांधी के बयान के निकाले जा रहे मायने, तो क्या सोनिया गांधी ने अब दे दिया है दो टूक संदेश, वर्तमान में सिर्फ दो राज्यों में है बची है कांग्रेस की सरकार, मजे की बात यह कि दोनों ही राज्यों के शीर्ष नेताओं के बीच में चल रही है सियासी खींचतान, राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच की पुरानी अदावत छिपी नहीं है किसी से भी, तो वहीं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव गुट हैं आमने-सामने, ऐसे में सोनिया गांधी का ये बयान माना जा रहा है अहम, क्या अब किसी को नहीं दी जाएगी रियायत? दोनों ही राज्यों में कुछ भी बड़ा उलटफेर के लगाए जा रहे हैं कयास, इसी बीच एक सीनियर महासचिव ने दिया सुझाव कि राहुल गांधी को मिलना चाहिए ज्यादा से ज़्यादा लोगों से

पंजाब की हार पर CWC की बैठक में बोलीं सोनिया, दिया बड़ा संदेश
पंजाब की हार पर CWC की बैठक में बोलीं सोनिया, दिया बड़ा संदेश
Google search engine