सरकार का दमनात्मक रवैया ताबूत में आखिरी कील होगा साबित, विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा- राठौड़: RAS मेन्स परीक्षा को पोस्टपोंड करवाने की मांग को लेकर आमरण अनशन जारी, आंदोलन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों की बिगड़ी तबीयत, अभ्यर्थियों के धरने पर पहुंचे भाजपाई दिग्गज, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे राजस्थान यूनिवर्सिटी में जारी धरने पर, राठौड़ ने कहा- ‘RPSC द्वारा अचानक सिलेबस बदलना है गलत, अभ्यर्थियों को मिलना चाहिए तैयारी का मौका, आंदोलन कर रहे 6 बच्चों की बिगड़ चुकी है तबीयत, सरकार सुन नहीं रही है इनकी, गहलोत सरकार का दमनात्मक रवैया साबित होगा ताबूत की आखिरी कील, भाजपा विधानसभा में उठाएगी इस मुद्दे को’, राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग का किया समर्थन, कांग्रेस सरकार से युवाओं के हित में जल्द उचित निर्णय लेने की अपील की
RELATED ARTICLES