आलाकमान के फैसले का जवाब जनता आगामी चुनाव में देगी- चन्नी को सीएम फेस बनाये जाने पर फिर बोले सिद्धू: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 हो चूका है बहुत ही रोचक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को किया अपना मुख्यमंत्री फेस घोषित, मुख्यमंत्री फेस की दौड़ में शामिल नवजोत सिंह सिद्धू ने भले ही कर लिया हो आलाकमान के इस फैसले को स्वीकार, लेकिन कहीं न कहीं इसकी टीस उनमें अब भी है, सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बोले सिद्धू- ‘मुझे कभी नहीं थी पद की इच्छा, मेरी इच्छा लोगों की सेवा करके पंजाब बदलने की थी, जिसके लिए जंग रहेगी जारी, चरणजीत सिंह चन्नी को आलाकमान ने मुख्यमंत्री बनाया है और लोग इस बारे में क्या सोचते हैं इसका जवाब वो देंगे आने वाले चुनाव में, पंजाब मॉडल लागू करने की ताकत है अब चरणजीत चन्नी के पास, सारी पॉवर होती सीएम के पास, पंजाब मॉडल पर नहीं है मेरा कॉपीराइट, वह अब सभी का है साझा मॉडल’

चन्नी को मुख्यमंत्री फेस बनाये जाने पर बोले सिद्धू
चन्नी को मुख्यमंत्री फेस बनाये जाने पर बोले सिद्धू
Google search engine