आजाद ने बसपा को बताया सूखा पेड़ तो अखिलेश पर कसा तंज- वो हमारे लोगों को विधायक नहीं बनाना चाहते: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का सियासी घमासान जारी, सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से कर रहे हैं जनता को लुभाने की कोशिश तो वहीं दिग्गज सियासी बयानबाजी के सहारे साध रहे हैं एक दूसरे पर निशाना, आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ रावण ने अपनी पार्टी को बताया बहुजन समाज पार्टी का विकल्प, आजाद ने कहा- ‘बसपा तो है सूखा हुआ पेड़, जो ना फल देता हैं, ना छाया, बसपा आज हो गई है अप्रासंगिक, आज बसपा इस हालत में नहीं है कि बदले में दे सके किसी को कुछ, बदलाव तो प्रकृति का नियम, अगर कोई पेड़ सूख गया है तो एक विकल्प होना चाहिए मौजूद, आजाद समाज पार्टी है वही विकल्प’, वहीं समाजवादी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर बोले आजाद- ‘जो स्थापित हैं, वो लोग नहीं देना चाहते हैं नए लोगों को मौका, अब उनका गठबंधन है जनता के साथ, अखिलेश यादव हमारे लोगों को नहीं बना सकते हैं विधायक, हमें खुद ही लड़नी होगी अपनी लड़ाई’

आजाद ने साधा मायावती और अखिलेश पर निशाना
आजाद ने साधा मायावती और अखिलेश पर निशाना
Google search engine