बिना आधार के आरोप लगा रहे भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री गहलोत ने कर दिया बेनकाब- खाचरियावास: REET पेपर लीक मामला सामने आने के बाद प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने की REET लेवल 2 परीक्षा निरस्त, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा था- ‘पेपर लीक करने वालों में चल रहा है गैंगवार, भाजपा नेताओं को कैसे पता था कि कहां-कहां हुई है धांधली?’, सीएम गहलोत द्वारा बीजेपी को घेरने के बाद अब गहलोत सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिना आधार के आरोप लगा रहे भाजपा नेताओं के षड्यंत्र को कर दिया बेनकाब, इस पूरे मामले में उनके पास नहीं है कोई सबूत, बीजेपी के नेता सिर्फ प्रदेश की जनता और युवाओं को कर रहे हैं गुमराह, भाजपा का षड्यंत्र ना तो बाहर चला और ना ही चलने देंगे सदन के अंदर, इनके तो खुद के नेताओं में खुद को श्रेष्ठ बताने की मची है होड़’