विधानसभा में BJP विधायक दल की बैठक, गहलोत सरकार को सत्र में घेरने की बनाई जा रही रणनीति: विधानसभा के बजट सत्र से पहले आज भाजपा विधायक दल की बैठक, विधानसभा के ना पक्ष लॉबी में हो रही है बैठक, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मु्ख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां समेत भाजपा के विधायक हैं मौजूद, बैठक में गहलोत सरकार को REET, बढ़ते अपराधों समेत अन्य मुद्दों पर घेरने की बन रही है रणनीति, बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा- ‘पिछले विधानसभा सत्र से अब तक हुई है कई उठापटक, विशेषकर रीट में भारी अनियमितता हुई, इसमें कई बड़े लोग पाए जाएंगे दोषी, मेरी गारंटी है इसमें वहां जाने की है जरुरत, जहां स्कूल या कोचिंग सेंटर में बच्चें बहुत अधिक संख्या में हुए पास, कोचिंग वालों को भी देखना होगा, 5 करोड़ में जाता है पेपर तो ऐसे संस्थाओं में मिलने की रहती है संभावना’

विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक
विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक
Google search engine