अमित शाह के स्वागत से जुड़ा कार्यक्रम हुआ निरस्त, उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक लेने आ रहे हैं जयपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर पहुंचने पर होने वाला स्वागत से जुड़ा कार्यक्रम हुआ निरस्त, जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर राष्ट्रीय शोक के चलते स्वागत कार्यक्रम हुआ निरस्त, जयपुर एयरपोर्ट और बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाना था शाह का भव्य स्वागत, होटल रामबाग पैलेस में होने वाली उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता अमित शाह, यहां सुरक्षा, सड़क, परिवहन, उद्योग, पानी, बिजली और आम हितों के अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा, हमेशा की तरह क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले की जाएगी परिषद की एक स्थायी समिति की बैठक, जिसमें परिषद के समक्ष रखी जाने वाली कार्यसूची के एजेंडा की जांच और प्राथमिकता की जाएगी तय, अमित शाह की अध्यक्षता में प्रस्तावित इस बैठक में सात प्रमुख एंजेडों पर होगा मंथन, आतंरिक सुरक्षा को लेकर नॉर्दन जोनल काउंसिल की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित 8 राज्यों के मुख्यमंत्री-उपराज्यपाल होंगे शामिल
RELATED ARTICLES