किसान आंदोलन से हरियाणा में बढ़ रही ड्रग्स की समस्या- भाजपा अध्यक्ष धनखड़ का ‘अजीब’ बयान: हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान- ‘किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के कई जगह बढ़ रहे नशे के मामले, कई पंचायतों से आ रही है ऐसी शिकायतें, जो की हमारे लिए है चिंता का विषय’, एक कदम आगे बढ़ते हुए धनखड़ ने कहा- वहां बनती थी उड़ता पंजाब जैसी फिल्में, हमारे हरियाणा पर बनी है दंगल और सुरमा जैसी फिल्में’, धनखड़ ने कहा- ‘जब कृषि कानूनों में सरकार सुधारों के लिए हो गई थी तैयार, तब किसान नेताओं ने यस और नो के दिखाए थे बोर्ड, उसके बाद नया एजेंडा हो गया शुरू, भाजपा और उसके कार्यक्रमों का करो विरोध’, धनखड़ ने पंजाब के सीएम कैप्टन पर साधा निशाना- ‘पंजाब की अर्थव्यवस्था हो गई है बीमारू, पंजाब रह गया है हरियाणा से बहुत पीछे, बहादुरगढ़ का जूता उद्योग इस आंदोलन से हो गया है बर्बाद, कुंडली और राई के औद्योगिक इलाके हो रहे हैं बर्बाद’

'किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में बढ़ रही ड्रग्स की समस्या'
'किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में बढ़ रही ड्रग्स की समस्या'

Leave a Reply