Home ब्रेकिंग न्यूज़ विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित, कानून व्यवस्था के मुद्दे...
विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित
Related
Previous article किसान आंदोलन से हरियाणा में बढ़ रही ड्रग्स की समस्या- भाजपा अध्यक्ष धनखड़ का ‘अजीब’ बयान: हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान- ‘किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के कई जगह बढ़ रहे नशे के मामले, कई पंचायतों से आ रही है ऐसी शिकायतें, जो की हमारे लिए है चिंता का विषय’, एक कदम आगे बढ़ते हुए धनखड़ ने कहा- वहां बनती थी उड़ता पंजाब जैसी फिल्में, हमारे हरियाणा पर बनी है दंगल और सुरमा जैसी फिल्में’, धनखड़ ने कहा- ‘जब कृषि कानूनों में सरकार सुधारों के लिए हो गई थी तैयार, तब किसान नेताओं ने यस और नो के दिखाए थे बोर्ड, उसके बाद नया एजेंडा हो गया शुरू, भाजपा और उसके कार्यक्रमों का करो विरोध’, धनखड़ ने पंजाब के सीएम कैप्टन पर साधा निशाना- ‘पंजाब की अर्थव्यवस्था हो गई है बीमारू, पंजाब रह गया है हरियाणा से बहुत पीछे, बहादुरगढ़ का जूता उद्योग इस आंदोलन से हो गया है बर्बाद, कुंडली और राई के औद्योगिक इलाके हो रहे हैं बर्बाद’
Next article गुजरात में मंत्रिमंडल को लेकर फंसा पेंच, शाम तक टला समारोह, नाराज विधायक जुटे रुपाणी के घर: गुजरात में नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथग्रहण के बाद आज दिन में दो बजे होना था मंत्रिमंडल विस्तार शाम तक टला, कैबिनेट गठन का मसला फंसता दिख रहा, कैबिनेट में नए चेहरों को लेकर बताया जा रहा पेच, सूत्रों का दावा- ‘भूपेंद्र पटेल पूरे मंत्रिमंडल में चाहते हैं बदलाव, जिसके बाद बढ़ गई अंदरूनी कलह, भूपेंद्र पटेल सरकार की नई कैबिनेट में 21 से 22 मंत्रियों को दिलाई जा सकती है शपथ, मंत्रिमंडल में नए चेहरों को प्राथमिकता, महिलाओं की संख्या बढ़ाने की योजना, कई पुराने और दिग्गज नेताओं की कैबिनेट से हो सकती है छुट्टी’, सूत्रों का कहना- ‘नितिन पटेल-चुडास्मा को एडजस्ट करना भी चुनौती, भूपेंद्र पटेल और नितिन पटेल दोनों पाटीदार समुदाय से, सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ही पद पर एक ही समाज को देने की संभावना है कम’, इसको लेकर गुजरात बीजेपी में तेज हुई तनातनी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के आवास नाराज विधायकों की हो रही बैठक, ईश्वर पटेल, ईश्वर परमार, बचु खाबड़, वासण आहीर, योगेश पटेल रुपाणी के आवास पर मौजूद, मंत्री ना बनाए जाने की वजह से नाराज विधायक रुपाणी से मिलने पहुंचे