गुजरात में मंत्रिमंडल को लेकर फंसा पेंच, शाम तक टला समारोह, नाराज विधायक जुटे रुपाणी के घर: गुजरात में नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथग्रहण के बाद आज दिन में दो बजे होना था मंत्रिमंडल विस्तार शाम तक टला, कैबिनेट गठन का मसला फंसता दिख रहा, कैबिनेट में नए चेहरों को लेकर बताया जा रहा पेच, सूत्रों का दावा- ‘भूपेंद्र पटेल पूरे मंत्रिमंडल में चाहते हैं बदलाव, जिसके बाद बढ़ गई अंदरूनी कलह, भूपेंद्र पटेल सरकार की नई कैबिनेट में 21 से 22 मंत्रियों को दिलाई जा सकती है शपथ, मंत्रिमंडल में नए चेहरों को प्राथमिकता, महिलाओं की संख्या बढ़ाने की योजना, कई पुराने और दिग्गज नेताओं की कैबिनेट से हो सकती है छुट्टी’, सूत्रों का कहना- ‘नितिन पटेल-चुडास्मा को एडजस्ट करना भी चुनौती, भूपेंद्र पटेल और नितिन पटेल दोनों पाटीदार समुदाय से, सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ही पद पर एक ही समाज को देने की संभावना है कम’, इसको लेकर गुजरात बीजेपी में तेज हुई तनातनी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के आवास नाराज विधायकों की हो रही बैठक, ईश्वर पटेल, ईश्वर परमार, बचु खाबड़, वासण आहीर, योगेश पटेल रुपाणी के आवास पर मौजूद, मंत्री ना बनाए जाने की वजह से नाराज विधायक रुपाणी से मिलने पहुंचे

गुजरात में मंत्रिमंडल को लेकर फंसा पेंच
गुजरात में मंत्रिमंडल को लेकर फंसा पेंच

Leave a Reply