तहसील में लड़कियों की भरमार, लेकिन मेरी नहीं गर्लफ्रेंड- सिरफिरे युवक ने विधायक से मांगी मदद: महाराष्ट्र से आया एक बेहद अजीब मामला, विधायकों और सांसदों को क्षेत्र की परेशानियों के संबंध में मिलते हैं कई पत्र, विधायक सुभाष धोटे को एक सिरफिरे आशिक ने लिखा पत्र, प्रेमिका की तलाश कर रहे युवक ने लिखा- ‘पूरी तहसील में लड़कियों की है भरमार, लेकिन फिर भी मेरी नहीं है कोई गर्लफ्रेंड, ये है चिंता का विषय, इस वजह से मेरा आत्मविश्वास हो गया है कमजोर, मैं ग्रामीण राजुरा से गड़चांदुर हूं आता-जाता, लेकिन नहीं पटती एक भी लड़की’, भूषम जामुवंत बताया जा रहा है युवक का नाम, युवक ने कांग्रेस विधायक से प्रेमिका तलाश करने में मांगी मदद, अब इस युवक के तलाश में जुटे विधायक जी, हालांकि विधायक धोटे ने इस पत्र को बताया है गलत

सिरफिरे युवक ने MLA को पत्र लिख मांगी मदद(सांकेतिक फोटो)
सिरफिरे युवक ने MLA को पत्र लिख मांगी मदद(सांकेतिक फोटो)

Leave a Reply