लोकतांत्रिक तरिके से संघर्ष कर रहे किसान बधाई के पात्र, कृषि कानून वापस ले केन्द्र सरकार- गहलोत: जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘किसान संसद’ का आयोजन, देश-प्रदेश से पहुंचे किसान नेता, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया सभी का स्वागत, सीएम गहलोत ने किया ट्वीट- ‘बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित किसान संसद में भाग ले रहे सभी किसानों का करता हूं मैं स्वागत, आज लोकतंत्र दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम होना है महत्वपूर्ण, क्योंकि हमारे किसान विरोध के लोकतांत्रिक नॉर्म्स के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से कृषि कानूनों के खिलाफ कर रहे हैं आंदोलन, अनुशासन के साथ और जिस रूप से तमाम परेशानियों के बावजूद बिना उम्मीद खोए किसान कई महीनों से कर रहे हैं संघर्ष, इसके लिए किसान हैं बधाई के पात्र, केंद्र सरकार को सुननी चाहिए किसानों की बात और करना चाहिए समाधान, कृषि कानून लिए जाने चाहिए वापस’, किसान एकता मोर्चा की ओर से जयपुर में किया गया है किसान संसद का आयोजन

केन्द्र सरकार वापस ले कृषि कानून- गहलोत
केन्द्र सरकार वापस ले कृषि कानून- गहलोत

Leave a Reply