प्रदेश में गाय माता की हो रही है दुर्दशा लेकिन मुख्यमंत्री जुटे हैं अपने आराध्य को प्रसन्न करने में- किरोड़ी मीणा: राजस्थान में लगातार बढ़ते लंपी वायरस के मामलों से गरमाई सियासत, अकेले राजस्थान में करीब 75 हजार गाय-बछड़ों को लील चूका है लम्पी वायरस, अब धीरे धीरे मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी बढ़ रहे हैं इसके मामले, राजस्थान में इतनी बड़ी मात्रा में गौवंश की मौत पर शुरू हुआ सियासी बवाल, प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने गहलोत सरकार के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा, भाजपा के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने इसे लेकर साधा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना, सांसद किरोड़ी मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘प्रदेश में गाय माता की हो रही है दुर्दशा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जुटे हैं अपने आराध्य राहुल गांधी को प्रसन्न करने में, वे कभी उनकी यात्राओं में हैं व्यस्त तो कभी गुजरात में सरकार बनाने के लिए कर रहे हैं सैर, मुख्यमंत्री जी ईश्वर देख रहा है, वह समय पर देगा आपको कर्मों का पूरा फल’, इसी बीच लम्पी वायरल को लेकर 15 सितंबर को किया गया है राजस्थान बंद का एलान