अशोक गहलोत जी को किस नाम के आगे जिंदाबाद सुनने से लगता है डर?- शेखावत का मुख्यमंत्री पर तंज: सीएम गहलोत के सलाहकार बाबूलाल नागर के वायरल वीडियो को शेयर कर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर किया कटाक्ष, शेखावत ने पूछा- ‘अशोक गहलोत जी को किस नाम के आगे जिंदाबाद सुनने से लगता है डर? ये कौन सा कानून है, जिसमें राजीव गांधी और अशोक गहलोत के अलावा किसी और के नाम के नारे लगाने पर पुलिस पकड़ कर बना देगी केस? अपने ही कार्यकर्ताओं को पुलिस का डर दिखा कर क्या हासिल हो जाएगा?,’ वहीं अशोक चांदना के जूता फिंकवाने वाले ट्वीट पर शेखावत ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि राजस्थान कांग्रेस में नहीं है कुछ भी ठीक, आज चले हैं जूते, कल फटेंगे कपड़े,’ पुष्कर में हुई जूता उछाल फजीहत के बाद दूसरे दिन दूदू में सीएम गहलोत की सभा से पहले विधायक बाबूलाल नागर ने उपस्थित जनता को दी थी धमकी, कहा कि यहां लगेंगे केवल दो नारे- राजीव गांधी अमर रहें और अशोक गहलोत जिंदाबाद, किसी ने अगर लगाया तीसरा नारा तो पुलिस उठा ले जाएगी, बंद कर देगी और केस लग जाएगा, फिर मुझे मत कहना