Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़अशोक गहलोत जी को किस नाम के आगे जिंदाबाद सुनने से लगता...

अशोक गहलोत जी को किस नाम के आगे जिंदाबाद सुनने से लगता है डर?- शेखावत का मुख्यमंत्री पर तंज: सीएम गहलोत के सलाहकार बाबूलाल नागर के वायरल वीडियो को शेयर कर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर किया कटाक्ष, शेखावत ने पूछा- ‘अशोक गहलोत जी को किस नाम के आगे जिंदाबाद सुनने से लगता है डर? ये कौन सा कानून है, जिसमें राजीव गांधी और अशोक गहलोत के अलावा किसी और के नाम के नारे लगाने पर पुलिस पकड़ कर बना देगी केस? अपने ही कार्यकर्ताओं को पुलिस का डर दिखा कर क्या हासिल हो जाएगा?,’ वहीं अशोक चांदना के जूता फिंकवाने वाले ट्वीट पर शेखावत ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि राजस्थान कांग्रेस में नहीं है कुछ भी ठीक, आज चले हैं जूते, कल फटेंगे कपड़े,’ पुष्कर में हुई जूता उछाल फजीहत के बाद दूसरे दिन दूदू में सीएम गहलोत की सभा से पहले विधायक बाबूलाल नागर ने उपस्थित जनता को दी थी धमकी, कहा कि यहां लगेंगे केवल दो नारे- राजीव गांधी अमर रहें और अशोक गहलोत जिंदाबाद, किसी ने अगर लगाया तीसरा नारा तो पुलिस उठा ले जाएगी, बंद कर देगी और केस लग जाएगा, फिर मुझे मत कहना

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
प्रदेश में गाय माता की हो रही है दुर्दशा लेकिन मुख्यमंत्री जुटे हैं अपने आराध्य को प्रसन्न करने में- किरोड़ी मीणा: राजस्थान में लगातार बढ़ते लंपी वायरस के मामलों से गरमाई सियासत, अकेले राजस्थान में करीब 75 हजार गाय-बछड़ों को लील चूका है लम्पी वायरस, अब धीरे धीरे मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी बढ़ रहे हैं इसके मामले, राजस्थान में इतनी बड़ी मात्रा में गौवंश की मौत पर शुरू हुआ सियासी बवाल, प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने गहलोत सरकार के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा, भाजपा के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने इसे लेकर साधा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना, सांसद किरोड़ी मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘प्रदेश में गाय माता की हो रही है दुर्दशा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जुटे हैं अपने आराध्य राहुल गांधी को प्रसन्न करने में, वे कभी उनकी यात्राओं में हैं व्यस्त तो कभी गुजरात में सरकार बनाने के लिए कर रहे हैं सैर, मुख्यमंत्री जी ईश्वर देख रहा है, वह समय पर देगा आपको कर्मों का पूरा फल’, इसी बीच लम्पी वायरल को लेकर 15 सितंबर को किया गया है राजस्थान बंद का एलान
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img