बंगाल की जनता ने ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया- नरेंद्र मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड से महारैली को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर साधा निशाना, पीएम मोदी ने कहा बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया, इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा, इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया, यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया लेकिन ये लोग बंगाल की उम्मीद कभी नहीं तोड़ पाए, इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है, पीएम मोदी के पहुंचने से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने ग्रहण की भाजपा की सदस्य्ता

The people of Bengal had trusted Mamata Didi, but Didi broke this trust - Narendra Modi
The people of Bengal had trusted Mamata Didi, but Didi broke this trust - Narendra Modi
Google search engine