Politalks.News/Rajasthan. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज अपनी 2 दिवसीय देव दर्शन यात्रा पर भरतपुर पहुंचीं. मैडम राजे हेलीकॉप्टर से भरतपुर के पूंछरी के लौठा में बने हेलीपेड पर उतरीं जहां उनका भाजपा कार्यकर्ता, नेता और आम लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के स्वागत में रखी गई एक सभा को संबोधित करते हुए मैडम राजे ने सबसे पहले अपनी मां राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद किया. मैडम राजे ने कहा कि, ‘आज आपको याद दिलाना चाहती हूं राजमाता जी के बारे में जिन्होंने दीपक जलाने और कमल को खिलाने का काम किया था. उन्होंने (विजयाराजे सिंधिया) दीये की लौ को कभी कम नहीं होने दिया और न ही कभी कमल को मुरझाने दिया. उनके रग-रग में भाजपा और रोम-रोम में राष्ट्रवाद भरा था, मैं उन्हीं की बेटी हूं, याद रखो.’
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर आप सभी लोग यहां आए इसके लिए मैं आभारी हूं. इस दौरान अपनी मां विजयाराजे सिंधिया की दी हुई सीख को याद करते हुए मैडम राजे ने कहा कि उनकी मां ने ही उन्हें बताया था कि अकेले तीर्थ जाने से तीर्थ पूरा नहीं होता बल्कि परिवार और निकट के लोग साथ जाते हैं, तभी तीर्थ पूरा होता है. अब मुझे यकीन है कि आज का तीर्थ पूरा होगा. राजे ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी तो बहुत-बहुत आभार जिन्होंने राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. आज सुखद संयोग है कि कृष्ण भूमि के क्षेत्र का पत्थर राम जन्म स्थान के निर्माण के लिए जा रहा है. पूर्व सीएम राजे ने कहा कि इस धार्मिक क्षेत्र से मेरा गहरा जुड़ाव रहा है, इसलिए इस बार मैंने यहाँ के पवित्र आस्था स्थलों को नमन करके अपना जन्म दिवस मनाने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार के खिलाफ BJP के आंदोलन को कांग्रेस ने बताया राजे की धार्मिक यात्रा को फेल करने का एजेंडा
अपनी इस धार्मिक यात्रा के दौरान सियासी संदेश देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. मैडम राजे ने कहा कि, ‘सरकार बदलने के बाद क्षेत्र का विकास रुक गया. हमारी सरकार ने 13 जिलों में इस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का काम शुरू किया था और 1600 करोड़ की लागत से बैराज का काम भी शुरू किया, जिसकी डीपीआर भी बनाई थी. राजे ने कहा कि विकास के इस तरह के कामों को पूरा करने का काम राजा का धर्म होता है, लेकिन मौजूदा सरकार में इस परियोजना का काम वहीं ठप है.’
इसके साथ ही पूर्व सीएम राजे ने अपनी सरकार के दौरान क्षेत्र के लिए किये गए विकास कार्यों की याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने 165 करोड़ रूपए की से जन-जन की आस्था के सप्त कोसीय व ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का विकास करवाया. लगभग साढ़े 3 लाख रूपए की लागत से यहाँ के प्रसिद्ध विमल कुंड के संरक्षण व विकास का काम करवाया. यहां के प्रसिद्ध दंगल को ज़िंदा रखने के लिये दंगल स्टेडियम भी हमने बनवाया.
राजे ने आगे कहा कि उनकी सरकार के दौरान 11 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत से मुख्या कैनाल का विकास करवाया. वहीं भरतपुर, धौलपुर, अलवर, झालावाड़, बांरा, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा और करौली जिलों की प्यास बुझाने के लिए हमारी सरकार ने ERCP परियोजना की डीपीआर बनाकर उस पर काम शुरू किया था. मैडम राजे ने गहलोत सरकार से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार इन 13 जिलों की इस जीवन दायीनी परियोजना को लेकर राजनीति न करे, क्योंकि लोगों की मूलभूत ज़रूरतों को पूरा करना राज्य सरकार का धर्म है, जिसे वह निभायें और हमारी इस परियोजना को आगे बढ़ाए.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गर्माया सियासी पारा, अचानक बजट सत्र को स्थगित कर CM रावत को लौटना पड़ा देहरादून
गहलोत सरकार को उखाड़ने फेंकने का किया आव्हान
पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने सभा में मौजूद लोगों को कहा कि वे गिरिराज महाराज से विकास विरोधी अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार को बेदखल करने की प्रार्थना करने आई हैं, ताकि प्रदेश में फिर से विकास की बहार लाई जा सके. मैडम राजे ने आगे कहा कि, ‘मैं आज गिरिराज भगवान के सामने प्रार्थना करती हूं कि वह हमें ताकत दें कि हम दो हिस्सों में बंटी हुई गहलोत सरकार को मिलकर उखाड़ने का काम करें. मैडम राजे ने कहा कि रुके हुए विकास को फिर से शुरू करने का काम हम सब मिलकर करेंगे.’
कल 8 मार्च जन्मदिन पर यह रहेगा कार्यक्रम
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज रात्रि विश्राम बद्री में करेंगी. दूसरे दिन यानी जन्मदिन के दिन पूर्व सीएम राजे 8 मार्च को आदि बद्रीनाथ मंदिर में सुबह 5 बजे मंगला आरती में शामिल होंगी और उसके बाद दोपहर में पहाड़ पर बने केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगी, जहां मैडम राजे मंदिर में केदारनाथ का अभिषेक करेंगी और साथ ही पार्वती मन्दिर पर भी कलश अभिषेक करेंगी. दोपहर 3.30 बजे मैडम राजे का हेलीकॉप्टर से धौलपुर रवाना होने का कार्यक्रम है.
ये नेता रहे मौजूद
मैडम राजे के आज भरतपुर में धार्मिक यात्रा के दौरान सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सांसद रंजीता कोली, सांसद डॉ मनोज राजोरिया, पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, पूर्व विधायक विजय बंसल, प्रहलाद गुंजल, पूर्व विधायक अनीता सिंह गुर्जर, जवाहर सिंह आदि उपस्थित रहे.