पीएम मोदी के पास है विदेश जाने का समय लेकिन किसानों से मिलने का नहीं है समय- शरद पवार: NCP प्रमुख शरद पंवार ने किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, शरद पंवार ने रांची में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की आगामी विदेश यात्रा और बंगाल दौरे को लेकर साधा निशाना, शरद पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास विदेश जाने का है समय, आज पश्चिम बंगाल में जाने के लिए उनके पास है समय, लेकिन देश की राजधानी के पास 20 किलोमीटर पर पिछले 100 दिनों से किसान आंदोलन पर बैठे हैं उनके पास किसानों से मिलने का नहीं है समय