जिसको जाना है वो जाए, कांग्रेस से जाने वाले का भी स्वागत है और आने वाले का भी- अशोक गहलोत: कांग्रेस छोड़कर जाने वाले दिग्गज नेता आरपीएन सिंह सहित अन्य नेताओं पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान, 73वें गणतंत्र दिवस पर पहले सीएम आवास पर झंडारोहण करने के बाद फिर पीसीसी में झंडा रोहण कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम गहलोत, पीसीसी में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया बड़ा बयान, बीते रोज पूर्व मंत्री और झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल के सवाल पर बोले गहलोत- कांग्रेस है समुंद्र की तरह, जो गए हैं कांग्रेस से वो वापस भी आए हैं, कांग्रेस पार्टी देश के हर घर-घर के अंदर है, आज भी एक मंत्र पार्टी है कांग्रेस, जो पूरे देश और गांव-गांव में बसी हुई है, बीजेपी को दक्षिण के राज्यों में नही पूछता कोई, इसीलिए कोई कांग्रेस से जाए वो जाए, जिसको जाना है वो जा सकता है, जाने वाले का भी स्वागत है और आने वाले का भी स्वागत है, राहुल गांधी ने यह बात कही थी जिसको जाना है जाओ, बाकी जो हैं वो तो काम करें, ज्यादा इन बातो पर नही करनी चाहिए चर्चा

img 20220126 084835
img 20220126 084835

Leave a Reply