यूपी में दो बड़ी सूचियों के बाद देर रात बीजेपी ने जारी की आठ प्रत्याशियों की छोटी सूची, पांच सीटें हैं सेफ: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने देर रात एक और लिस्ट की जारी, नई लिस्ट में आठ प्रत्याशियों के नामों का एलान किया बीजेपी ने, इससे पहले बीजेपी अपने प्रत्याशियों की दो बड़ी लिस्ट कर चुकी है जारी, भाजपा ने यूपी के लिए बाकी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के साथ अधिकांश नामों को दे दिया है अंतिम रूप, पार्टी के कोर ग्रुप ने मंगलवार को केंद्रीय नेतृत्व के साथ बाकी बची सीटों के नामों पर किया महामंथन, इसके बाद देर रात आठ प्रत्याशियों के नामों की गई घोषणा, इन आठ सीटों में पांच सीटें बीजेपी के लिए हैं सुरक्षित सीटें, इस सूची में अमांपुर से हरी ओम वर्मा पटियाली से ममतेश शाक्य, मारहरा से वीरेंद्र वर्मा, जलेसर से संजीव कुमार दिवाकर, किशनी से प्रियारंजन आशु दिवाकर, भरथना से डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर दोहरे, औरैया से गुड़िया कठेरिया और रसूलाबाद से पूनम संखवार का नाम है शामिल

fj9qrg acain0wl
fj9qrg acain0wl

Leave a Reply