सपा की दूसरी लिस्ट- अयोध्या में फिर पवन पांडे पर खेला दांव तो राजा भैया के सामने उतारा गुलशन यादव को: समाजवादी पार्टी ने मंगलवार देर शाम 39 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, दूसरी लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने उन प्रत्याशियों पर भी लगाया दांव, जिन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में करना पड़ा था हार का सामना, दूसरी लिस्ट में रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से सपा ने गुलशन यादव को उतारा मैदान में, वहीं हाईप्रोफाइल अयोध्या सीट से तेज नारायण पांडे उर्फ़ पवन पांडे को बनाया प्रत्याशी, इसी प्रकार रायबरेली की सलोन विधानसभा से जगदीश प्रसाद को बनाया प्रत्याशी, तो कर्नलगंज से पूर्व मंत्री योगेश सिंह, कटरा बाजार से बैजनाथ दूबे और गोंडा सदर से सूरज सिंह पर लगाया दांव, दूसरी लिस्ट के ये सभी प्रत्याशी पिछले चुनाव में भी थे मैदान में, जबकि अमेठी से महराजी प्रजापति को सपा ने उतारा है मैदान में, इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 159 प्रत्याशियों के नामों की की थी घोषणा