यूपी में कांग्रेस को झटके पर झटके, RPN सिंह के बाद पडरौना सीट से प्रत्याशी मनीष सहित इन दिग्गजों का इस्तीफा: कांग्रेस के स्टार प्रचारको में शामिल पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह के बाद कांग्रेस को एक और झटका, आरपीएन सिंह के बाद कुशीनगर के पडरौना सीट से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने भी दिया इस्तीफा, मनीष जायसवाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भेजा अपना इस्तीफा, यही नहीं मनीष जायसवाल के अलावा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला महासचिव टीएन सिंह, किसान संगठन के अवधेश सिंह सहित अधिकांश पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्यता से दे दिया है इस्तीफा, पडरौना विधानसभा से घोषित प्रत्याशी मनीष जायसवाल और जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पडरौना नगर में दिया सामूहिक इस्तीफा, इस्तीफा देने के बाद जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अजय कुमार लल्लू को प्रदेश अध्यक्ष बने बीत गए ढाई साल लेकिन प्रदेश अध्यक्ष को जिला कार्यालय पर आने तक का वक्त नहीं मिला, अजय लल्लू ने की जिला संगठन की घोर उपेक्षा, इसलिए उन्होंने अपने नेता आरपीएन सिंह के साथ दिया है इस्तीफा, तो वहीं मनीष जायसवाल ने भी इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर आरपीएन सिंह की अनदेखी करने के लगाए आरोप, इस तरह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक के बाद एक लग रहे है बड़े झटके