जेल में बंद आसाराम की मौत की खबर निकली झूठी, जेल प्रशासन देता रहा सफाई- अफवाहों पर न दें ध्यान: सोमवार दोपहर को मोबाइल पर आए एक मैसेज ने जोधपुर सहित देशभर में मचा दी खलबली, मैसेज में लिखा था जोधपुर जेल में बंद आसाराम की हो गई है मौत, इसी मैसेज के साथ लिखा था कि पता नहीं चल पा रहा है कि यह सूचना सही है या नहीं, थोड़ी ही देर में तेजी से वायरल हो गया यह मैसेज, मैसेज के बारे में लोग एक-दूसरे से लेते रहे जानकारी, मीडिया द्वारा जेल प्रशासन से पऊंचे जाने पर इसे दिया गया महज कोरी अफवाह करार, प्रशासन ने बताया आसाराम हैं एकदम स्वस्थ हैं और उन्हें नहीं है कोई विशेष तकलीफ,हाल ही में एम्स में कराई जा चुकी है आसाराम की जांच, जेल DIG सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आसाराम एकदम ठीक हैं और आराम से हैं, उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अफवाह पर न दें ध्यान, एम्स में पिछले सप्ताह हुई जांच में रिपोर्ट सामान्य आई थी आसाराम की, इसके आधार पर वहां के डॉक्टरों ने वापस जेल ले जाने का बोला था आसाराम को, ऐसे में आआसाराम सेहत को लेकर चिंता जैसी नहीं है कोई बात
RELATED ARTICLES