हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर, चिराग समर्थक महिला प्रदर्शनकारी ने फेंकी स्याही, दिखाए काले झंडे: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे पशुपति पारस, इस दौरान पारस को करना पड़ा जनता के विरोध का सामना, LJP की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही प्रदर्शनकारियों ने पशुपति पारस के खिलाफ किया जमकर हंगामा, गुस्साए प्रदर्शनकारियों में से एक महिला ने पारस पर फेंकी स्याही और दिखाए काले झंडे, अचानक स्याही फेंके जाने के बाद पारस के सुरक्षाकर्मी आए एक्शन में, जिसके बाद भीड़ को वहां से किया गया तीतर बितर, प्रदर्शनकारी महिला को माना जा रहा है चिराग पासवान का समर्थक, चूंकि चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच आपसी खींचतान है जग जाहिर, चाचा भतीजे के बीच विवाद बढ़ने के बाद पार्टी के अन्य नेताओं ने पशुपति पारस को चुन लिया था संसदीय दल का नेता