Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर, चिराग समर्थक महिला प्रदर्शनकारी ने...

हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर, चिराग समर्थक महिला प्रदर्शनकारी ने फेंकी स्याही, दिखाए काले झंडे: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे पशुपति पारस, इस दौरान पारस को करना पड़ा जनता के विरोध का सामना, LJP की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही प्रदर्शनकारियों ने पशुपति पारस के खिलाफ किया जमकर हंगामा, गुस्साए प्रदर्शनकारियों में से एक महिला ने पारस पर फेंकी स्याही और दिखाए काले झंडे, अचानक स्याही फेंके जाने के बाद पारस के सुरक्षाकर्मी आए एक्शन में, जिसके बाद भीड़ को वहां से किया गया तीतर बितर, प्रदर्शनकारी महिला को माना जा रहा है चिराग पासवान का समर्थक, चूंकि चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच आपसी खींचतान है जग जाहिर, चाचा भतीजे के बीच विवाद बढ़ने के बाद पार्टी के अन्य नेताओं ने पशुपति पारस को चुन लिया था संसदीय दल का नेता

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
जेल में बंद आसाराम की मौत की खबर निकली झूठी, जेल प्रशासन देता रहा सफाई- अफवाहों पर न दें ध्यान: सोमवार दोपहर को मोबाइल पर आए एक मैसेज ने जोधपुर सहित देशभर में मचा दी खलबली, मैसेज में लिखा था जोधपुर जेल में बंद आसाराम की हो गई है मौत, इसी मैसेज के साथ लिखा था कि पता नहीं चल पा रहा है कि यह सूचना सही है या नहीं, थोड़ी ही देर में तेजी से वायरल हो गया यह मैसेज, मैसेज के बारे में लोग एक-दूसरे से लेते रहे जानकारी, मीडिया द्वारा जेल प्रशासन से पऊंचे जाने पर इसे दिया गया महज कोरी अफवाह करार, प्रशासन ने बताया आसाराम हैं एकदम स्वस्थ हैं और उन्हें नहीं है कोई विशेष तकलीफ,हाल ही में एम्स में कराई जा चुकी है आसाराम की जांच, जेल DIG सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आसाराम एकदम ठीक हैं और आराम से हैं, उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अफवाह पर न दें ध्यान, एम्स में पिछले सप्ताह हुई जांच में रिपोर्ट सामान्य आई थी आसाराम की, इसके आधार पर वहां के डॉक्टरों ने वापस जेल ले जाने का बोला था आसाराम को, ऐसे में आआसाराम सेहत को लेकर चिंता जैसी नहीं है कोई बात
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img