विधायक ने अपने पति की याद में गाया गाना, जमकर किया डांस, बोलीं- नाचने से दिल का दुख होता है कम: मध्यप्रदेश के दमोह के पथरिया विधानसभा की बसपा विधायक रामबाई सिंह को होली मिलन समारोह में अपने पिया की आ गई याद, अपने दर्द का इजहार करते हुए विधायक ने एक फाग गीत भी गाया, फिर अपने दर्द को भुलाने महिलाओं के साथ जमकर किया डांस, MLA रामबाई सोमवार को बटियागढ़ ब्लॉक के फुटेरा गांव में महिला समूह के होली मिलन समारोह में हुईं शामिल, अपने बिंदास अंदाज के लिए चर्चित रामबाई ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से पूछा- ‘उनमें से कौन-कौन डांस करना चाहेगा? इस पर कुछ ही महिलाओं ने अपने हाथ किए खड़े, जिस पर रामबाई ने कहा- ‘पुरुष तो घर और बाहर सभी जगह खूब करते हैं एन्जॉय, लेकिन हमें कम ही अवसर हैं मिलते, पहले से ज्यादा आजादी मिली है, लेकिन अभी और आजाद होने की है जरूरत, इसलिए किसी से नहीं है डरना, हम सब मिलकर यहीं करेंगे डांस, क्योंकि डांस करने से मन का दुख-दर्द होता है कम, मैं तो रोज योगा के बाद TV के सामने करती हूं डांस’, समारोह में महिलाओं ने विधायक से फाग गीत गाने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने एक फाग गीत सुनाया, लेकिन गाने से पहले ये भी कहा- हम फाग नहीं, अपने मन की पीड़ा हैं गा रहे…’चुन-चुन खइयो मांस रे… दो नैना मत खाइयो… मोहे पिया मिलन की आस रे…’ कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में विधायक रामबाई के पति गोविंद, उनके देवर चंदू सिंह और परिवार के कई अन्य लोग जेल में हैं बंद, यह मामला फिलहाल कोर्ट में है विचाराधीन
RELATED ARTICLES