बेनीवाल के प्रयासों से नागौर को मिलीं दो बड़ी सौगात, गडकरी ने 30 करोड़ के कार्यों की दी स्वीकृति

नागौर शहर को मिली 2 बड़ी सौगात, सांसद बेनीवाल की मांग पर मंत्री गडकरी ने दी स्वीकृति, गडकरी ने लोकसभा में जवाब देते हुए लगाई स्वीकृती की मुहर, नागर विमानन मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान राजस्थान में सेवाओं के विस्तार की उठाई मांग

बेनीवाल के प्रयासों से नागौर को मिलीं दो बड़ी सौगात
बेनीवाल के प्रयासों से नागौर को मिलीं दो बड़ी सौगात

Politalks.News/Rajasthan. लोकसभा में मंगलवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा हुई. इस दौरान नागौर (Nagaur) सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की मांग पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दो विकास कार्यों को स्वीकृत किया. इन विकास कार्यों पर करीब 30 करोड़ खर्च होंगे. सांसद बेनीवाल ने लोकसभा में नागर विमानन मंत्रालय की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा में भाग लिया. इस दौरान सांसद ने राजस्थान में हवाई सेवाओं के विस्तार की मांग उठाई. इससे पहले सोमवार रात को रेलवे मंत्री का नागौर से जुड़ी विभिन्न मांगों की ओर ध्यान आकर्षित किया.

सांसद बेनीवाल के प्रयासों से नागौर को मिली सौगातें
इस चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की मांग पर 2 कार्यों स्वीकृति दी. जिसमें नागौर शहर के बीकानेर रेलवे क्रॉसिंग के आगे से गोगेलाव की तरफ 6.2 KM फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर, रोड लाइट आदि कार्यों तथा नागौर शहर में विजय वल्लभ चौक से मुंडवा तिराहा होते हुए मानासर तक फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर, रोड़ लाइट आदि कार्यों को स्वीकृत करने की घोषणा केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने की. सांसद बेनीवाल के कार्यालय से जारी प्रेस बयान के अनुसार दोनों कार्यों में लगभग 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

यह भी पढ़ें- महाराजा हरि सिंह के पोते विक्रमादित्य सिंह ने छोड़ी कांग्रेस, बोले- पार्टी जमीनी हकीकत से बहुत दूर

बेनीवाल ने राजस्थान में हवाई सेवाओं का विस्तार करने की मांग उठाई
दूसरी तरफ आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को लोकसभा में नागर विमानन मंत्रालय की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा में भाग लिया. बेनीवालने इस दौरान राजस्थान में हवाई सेवाओं का विस्तार करने की मांग उठाई, सांसद ने जयपुर से अंतराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ाने व बीकानेर तथा जोधपुर से अंतराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने व जयपुर से बीकानेर तथा जोधपुर के लिए नियमित हवाई सेवाएं प्रारम्भ करने व दिल्ली से जोधपुर तथा बीकानेर के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने की मांग की. सांसद बेनीवाल ने हवाई अड्डों के निजीकरण से इस क्षेत्र में प्रभावित होने वाली सरकारी नौकरियों पर पड़ने वाले प्रभाव तथा विमान कंपनियों के घाटे के कारण के सबन्ध में भी मंत्री से जवाब चाहा वहीं घरेलू तथा अंतराष्ट्रीय उड़ानों से उत्सर्जित होने वाले कार्बन डाइ ऑक्साइड में कमी लाने के लिए योजना बनाने की मांग की

यूक्रेन से लौटे छात्रों से दोगुना किराया वसूलने का उठाया मामला
इस चर्चा के दौरान सांसद बेनीवाल ने पिछले साल दिल्ली से जयपुर की यात्रा के दौरान एयर इंडिया द्वारा दिल्ली में रवाना होने से पूर्व 40 मिनट तक रनवे पर विमान दौड़ाने के बाद तकनीकि खराबी का हवाला देने के मामले में और यूक्रेन से एयर इंडिया द्वारा लाये गए छात्रों से वसूले गए दोगुने किराए में भी जिम्मेदारी तय करने की मांग की. साथ ही हवाई अड्डों पर खाद्य सामग्री की कीमतें कम करने, निजी क्षेत्र की विमान कंपनियों में कार्यरत अभियंताओं व कार्मिकों के आर्थिक संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की.

यह भी पढ़ें- अपने काम के लिए एक सदस्य BJP में भेजा- मायावती का अखिलेश पर सीधा वार, याद दिलाई 5 साल पुरानी बात

नागौर से जुड़े मुद्दों पर रेलवे मंत्री का ध्यान किया आकर्षित
वहीं सोमवार देर रात तक चली लोकसभा में शून्य काल में सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र के नावां में रेलवे द्वारा विशेष रेलवे ट्रेक के लिए अवाप्त की जाने वाली जमीन से प्रभावित होने वाले 200 नमक के लघु उद्योग, सांभर झील के स्वरूप पर तथा विदेशी पक्षियों के प्रजनन पर पड़ने वाले विपरीत असर की तरफ सरकार व रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित किया. सांसद बेनीवाल ने मामले में एक कमेटी का गठन करके मौके पर भेजकर नमक उद्यमियों के साथ वार्ता करके उनकी मंशा के अनुरूप ही आगे की कार्रवाई करने की मांग की. वहीं झील क्षेत्र में एनजीटी की रोक के बावजूद रेलवे वहां निर्माण कैसे करेगा इसको लेकर भी रेलवे अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग उठाई.

Leave a Reply