पुराने स्वयं सेवकों की मुलाकात बनी चर्चा का विषय, किरोड़ी मीणा ने तिवाड़ी के घर जाकर की मुलाकात: मरुधरा की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश में आज दो पुराने स्वयं सेवकों की मुलाकात की ही चर्चा, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने की पूर्व मंत्री और दिग्गज भाजपाई घनश्याम तिवाड़ी के घर जाकर की मुलाकात, दोनों के बीच बंद कमरे में हुई चर्चा, कई विषयों पर बात होने की चर्चा, दोनों दिग्गजों की मुलाकात की तस्वीर तैर रही है सोशल मीडिया पर, सियासी गलियारों में इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, भाजपा से जुड़े जानकारों का कहना, पांच राज्यों के चुनाव के बाद प्रदेश भाजपा में देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव, प्रदेश में अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव, यूपी समेत बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा आलाकमान का फोकस होगा राजस्थान पर, सीएम फेस को लेकर भाजपा नेताओं की खींचतान के बीच अहम मानी जा रही है यह मुलाकात, कुछ जानकारों का कहना दोनों का आगामी दिनों में कद बढ़ना तय! दोनों अपने अलग अंदाज के हैं नेता!, अपने जमाने में रहे थे भाजपा के मजबूत स्तंभ, सामने आई एक रोचक टिप्पणी भी आई सामने, ब्राह्मण नेता घनश्याम तिवाड़ी और जननेता डॉ. किरोड़ीलाल दोनों को कभी माना जाता था राजस्थान का भविष्य पर नीयती ने नहीं दिया दोनों का ही साथ! दोनों ही सच्चे और ईमानदार नेता नहीं पा पाए उचित मुकाम

पुराने स्वयं सेवकों की मुलाकात बनी चर्चा का विषय
पुराने स्वयं सेवकों की मुलाकात बनी चर्चा का विषय

Leave a Reply