मंच पर उठक-बैठक के बाद अब तेल-मालिश, भाजपा प्रत्याशी का बुजुर्ग की मनुहार का रोचक वीडियो वायरल: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान हुआ तेज, सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से कर रहे हैं प्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश, इसी बीच कई जगह से प्रत्याशियों के अजीबो गरीब वीडियो आ रहे हैं सामने, रॉबर्ट्सगंज से भाजपा विधायक और प्रत्याशी भूपेश चौबे का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, इससे पहले मंच से चौबे ने उठक बैठक लगाकर मतदाताओं से मांगी थी माफ़ी और अब विधायक जी का तेल मालिश का वीडियो हो रहा है वायरल, इस वीडियो में भाजपा विधायक पहले जाते हैं एक बुजुर्ग के पास और छूते हैं उनके पैर, उसके बाद विधायक महोदय ने की बुजुर्ग के पैरों की मालिश, वायरल वीडियो में बुजुर्ग भी मजे से मालिश करवाता आ रहा है नजर, वो ‌विधायक को बता भी रहा है कि कहां-कहां है उसको दर्द’, इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा, ‘ये राजनीति भी क्या क्या नहीं करवाती’, आपको बता दें कि, विधायक भूपेश चौबे ने नामांकन के बाद चप्पल जूते का त्याग कर नंगे पैर ही कर दिया था प्रचार करना शुरु, इतना ही नहीं उन्होंने कुछ दिन पहले कार्यकर्ता सम्मलेन में मंच पर कान पकड़ कर कार्यकर्ताओं के सामने की थी उठक-बैठक

मंच पर उठक-बैठक के बाद अब तेल-मालिश
मंच पर उठक-बैठक के बाद अब तेल-मालिश

Leave a Reply