Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर घमासान तेज हो गया है. सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से प्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. 27 फरवरी को पांचवें चरण का चुनाव होना है. तो वहीं सभी राजनीतिक दल अगले चरण के तहत चुनाव प्रचार में जुटे हैं. 3 मार्च को छठे चरण में 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा. छठे चरण के प्रचार के तहत आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कटेहरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि, ‘राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) कहते थे कि एक सच्चे समाजवादी को संपत्ति से दूर रहना चाहिए लेकिन ये जो कथित समाजवादी हैं, इनका नारा है सबका साथ पर सैफई (Saifai) खानदान का विकास.
कटेहरी में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘ये जन सैलाब प्यार लुटाने आया है, जीतेगी भाजपा ही ये सबको बताने आया है.’ समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘ये लोग पहले दंगा कराकर राह चलते हुए लोगों और व्यापारियों से फिरौती और लूटपाट कराते थे. प्रदेश में हर जगह समाजवादी पार्टी के राह चलते हुए गुर्गे तमंचा रखते थे और लोगों को डराते थे लेकिन आज वे सभी लोग हनुमान जी की गदा लेकर घूम रहे हैं.’
यह भी पढ़े: भगवान राम की भी होगी यही इच्छा, मोदी-शाह और उनकी नाजी सेना 2024 में नहीं आए सत्ता में- शिवसेना
सीएम योगी ने कहा कि, ‘राम मनोहर लोहिया के वर्तमान के अनुयायी भगवान् राम के भक्तों पर गोली चलाते हैं. लोहिया जी कहते थे कि सच्चे समाजवादी को संपत्ति से दूर रहना चाहिए है. लेकिन कथित समाजवादी सहयोग सबका चाहते हैं, वे केवल सैफई खानदान का विकास चाहते हैं. जिन लोगों ने अपने शासनकाल में गुंडागर्दी फैलाई, वो आज यहां सत्ता में आने की बात कह रहे हैं. उन्होंने तो प्रदेश में दंगे होने दिए.
विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘अंबेडकर नगर में हम बड़े पैमाने पर इस विश्वास के साथ काम कर रहे थे कि समय आयेगा, विकास होगा. कुछ परिवारवादी लोगों ने विकास नहीं होने दिया. 2017 से पहले तो प्रदेश में बिजली की भी जाति और धर्म होती थी. इन परिवारवादियों ने ये तय कर रखा था कि बिजली केवल जाती और धर्म देखकर ही दी जायेगी. 2012-2017 के बीच सारा का सारा पैसा समाजवादी के गुर्गे खा जाते थे.’ चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बसपा पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि, ‘हाथी तो फिसल रहा है, कभी इधर जाता है, कभी उधर जाता है. हमारी सरकार में गरीबों का राशन खाने वालों के लिए ही बुलडोजर बनाया गया है.’
यह भी पढ़े: सपा मतलब- ‘संपत्ति और परिवार’- अमित शाह का अखिलेश पर निशाना, फिर किया 300 पार का दावा
सीएम योगी ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता ही मेरा परिवार है. मेरा व्यक्तिगत कुछ नहीं है. जो कुछ है, यह सब समाज का है. पिछली सरकार की संवेदना आतंकियों के प्रति थी. आतंकियों की पैरवी करने वाले ये लोग केस वापस लेने का कुत्सित प्रयास किया था. आज अहमदाबाद ब्लास्ट केस के एक दोषी का पिता समाजवादी पार्टी का प्रचार कर रहा है. ‘ सीएम योगी ने कहा कि, ‘सपा-बसपा गरीबों का अन्ना खा जाती थी. 10 मार्च के बाद हर उज्जवाला के पास होली दिवाली में फ्री में सिलेंडर मिलेगा. हम युवाओं को स्मार्टफोन दे रहे हैं. इसकी सपा ने शिकायत कर दी. उनका मानना है कि स्मार्टफोन पर हक सिर्फ सैफई खानदान का है.’
आपको बता दें कि, उत्तरप्रदेश में कल पांचवें चरण के लिए मतदान होना है और छठे चरण के मतदान के लिए 3 मार्च को 10 जिलों अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा. गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा. सीएम योगी के साथ साथ इस चरण में स्वामी प्रसाद मौर्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की भी अग्निपरीक्षा है. 2017 में बीजेपी ने पूर्वांचल में विपक्ष का सफाया कर दिया था और उसी जीत को दोहराने के लिए योगी आदित्यनाथ खुद पूर्वांचल से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.