सपा मतलब- ‘संपत्ति और परिवार’- अमित शाह का अखिलेश पर निशाना, फिर किया 300 पार का दावा

उत्तर प्रदेश के सियासी रण में पांचवे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, सिराथू पहुंचे अमित शाह ने साधा अखिलेश पर निशाना- अखिलेश बाबू की आंख पर लगा है एक चश्मा, जिसके एक ग्लास से दिखाई पड़ती है सिर्फ एक ही जाति, जिसमें नहीं हैं मैं और आप और दूसरे ग्लास से दिखाई पड़ता है दूसरा धर्म, जिसमें नहीं हैं मैं और आप'

अमित शाह का अखिलेश पर निशाना
अमित शाह का अखिलेश पर निशाना

Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का घमासान तेज हो चूका है. पांचवे चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होने वाला है. ऐसे में आज सभी राजनीतिक दलों ने पांचवे चरण में आने वाली सभी विधानसभा सीटों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बनी सिराथू की तो यहां सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की किस्मत दांव पर लगी है. ऐसे में आज बीजेपी के फायरब्रांड नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरा सपा को आड़े हाथ लेते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘आज अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जेल में हैं लेकिन आपने गलती से भी साईकिल की सवारी की तो ये जेल में रहेंगे क्या? इन्हें जेल में रखना है तो कमल छाप पर बटन दबाना.’

2022 में लगनी है बाउंड्री- शाह
एक तरफ जहां सिराथू में आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के समर्थन में प्रचार किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. तो वहीं केंद्रीय अमित शाह ने सिराथू में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘2014 के बाद 2017 और 2019 में आपने भाजपा को जिताया अब 2022 में भी आपको बाउंड्री लगानी है.’ अमित शाह ने कहा कि, ‘यूपी में चार चरण के चुनाव समाप्त हो गए हैं और मैं चार चरणों में घूमकर आया हूं. स्थिति साफ़ है कि, चारों चरण के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है. 300 से ज्यादा सीटों के साथ फिर से यूपी में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.’

यह भी पढ़े: पहली बार प्रचार के घमासान में उतरीं डिंपल, खुद को यूपी की बहू बता मान-सम्मान रखने की लगाई गुहार

साईकिल की सवारी की तो ये माफिया लोग जेल में रहेंगे क्या?- शाह
इस दौरान अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और बसपा पर भी जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि, ‘आज प्रदेश की योगी सरकार में अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जेल में हैं लेकिन आपने अगर गलती से भी साईकिल की सवारी की तो ये जेल में रहेंगे क्या? अगर आप चाहते हो कि ये जेल में ही रहे तो कमल के निशान का बटन दबाना पड़ेगा.’ अमित शाह ने कहा कि, ‘योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश से चुन चुन कर माफियाओं का सफाया करने का काम किया है. 2,000 करोड़ की भूमि को खाली कराकर गरीबों को आवास देने का काम भी भाजपा की इसी सरकार ने किया है.’

सपा के SP में S मतलब – संपत्ति और P मतलब- परिवार- शाह
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘जब देश में कोरोना का टीका बना तो हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों को अभिनंदन दिया था और कहा था कि आपके इस शोध के कारण भारत की जनता सलामत होगी. लेकिन अखिलेश बाबू ने उस समय ट्वीट किया और कहा कि ‘ये मोदी टीका है, मत लगाइयों.’ लेकिन 10 ही दिन में डरकर रात के अंधेरे में अखिलश बाबू खुद टीका लगवा आएं. ये परिवारवादी लोग संपत्ति इकट्ठा करती है और अपने परिजनों को पद पर बैठती है. समाजवादी पार्टी में मतलब SP. S मतलब – संपत्ति और P मतलब- परिवार है.’

यह भी पढ़े: अखिलेश ने कटवा लिया है लंदन का टिकट, 11 मार्च को छोड़ देंगे प्रदेश, समर्थक परेशान- योगी का तंज

अखिलेश बाबू की आंख पर लगा है ऐसा चश्मा जिससे…- शाह
अखिलेश पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘ये लोग जो भाजपा का विरोध कर रहे हैं, लेकिन आप देखोगे तो उनकी आंख पर एक चश्मा लगा है. उसमें 2 ग्लास हैं, अखिलेश यादव के चश्मे के एक ग्लास से सिर्फ एक ही जाति दिखाई पड़ती है, जिसमें मैं और आप नहीं हैं और दूसरे ग्लास से दूसरा धर्म दिखाई पड़ता है, जिसमें मैं और आप नहीं हैं. ये जाति और धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले गरीबों और पिछड़ों का भला नहीं कर सकते. गरीब और पिछड़े समाज का भला मोदी जी के नेतृत्व में केवल NDA कर सकता है.’

भाजपा, निषाद और अपना दल है विजयी गठबंधन- शाह
अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘ये विपक्ष वाले बहुत अफवाह उड़ाते हैं कि अपना दल और भाजपा अब अलग होंगे अब अलग होंगे. लेकिन मैं यहां कहकर जाता हूं कि अब आपकी दाल नहीं गलेगी, अखिलेश बाबू, अनेक चुनाव हम दोनों दलों को साथ मिलकर लड़ने हैं. हमारा, निषाद पार्टी और अपना दल का गठबंधन एक विजयी गठबंधन है. हम तीनों दल पिछड़ों, गरीबों, दलितों के कल्याण के लिए काम करने वाले दल हैं. एनडीए गठबंधन जो है, वो विजयी गठबंधन है. भाजपा, निषाद पार्टी और अपना दल पिछड़ों, गरीबों, दलितों के लिए काम करने वाले दल हैं. निषाद पार्टी और अपना दल को दिया आपका वोट प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करेगा.’

Leave a Reply