अखिलेश ने कटवा लिया है लंदन का टिकट, 11 मार्च को छोड़ देंगे प्रदेश, समर्थक परेशान- योगी का तंज

उत्तरप्रदेश में 5वें चरण के लिए आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, योगी ने रामलला के किए दर्शन, हनुमानगढ़ी में भी नवाजा शीश, सपा और अखिलेश पर जमकर किए कटाक्ष, फिर से भाजपा सरकार बनाने का किया दावा, बोले- अब तक के चुनाव में 80 फीसदी सीटें जीत रही है भाजपा

अखिलेश ने कटवा लिया है लंदन का टिकट- योगी
अखिलेश ने कटवा लिया है लंदन का टिकट- योगी

Politalks.News/Uttrapradesh. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में पांचवें चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं (Chief Minister Yogi Adityanath is on Ayodhya tour). शुक्रवार की सुबह सीएम योगी ने अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर राम लला की पूजा की. उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने साधु-संतों से भी मुलाकात की. चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मु्ख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जोरदार (Strong taunt on Akhilesh Yadav) तंज किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, अखिलेश ने 11 मार्च का लंदन जाने का टिकट बना लिया है’. चार चरणों को लेकर योगी ने भाजपा के 80 फीसदी सीटें जीतने का दावा किया है. योगी ने राजभर के साथ नहीं होने और सपा के माफियाराज पर जोरदार तंज कसे हैं. आपको बता दें कि 10 मार्च को यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम जारी होना है.

’11 मार्च का लंदन का टिकट कटा लिया है अखिलेश ने’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘सोशल मीडिया पर मैंने देखा है कि अखिलेश यादव ने 11 मार्च को लंदन जाने का टिकट ले लिया है और उनके समर्थक परेशान हैं कि वे राज्य छोड़कर जा रहे हैं’.

यह भी पढ़ें- लड़कियों की शादी की उम्र पर मोदी सरकार और RSS में मतभेद! बोले- ऐसे मामले छोड़ समाज के विवेक पर

4 चरणों में 80 बनाम 20 का ट्रेंड- योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘अब तक 4 चरणों का चुनाव हो चुका है और इसमें 80 बनाम 20 का ट्रेंड देखने को मिला है’. सीएम योगी ने कहा कि, ‘अब तक हुए चरणों में 80 फीसदी सीटें भाजपा को मिलती दिख रही हैं, जबकि 20 फीसदी सीटों पर अन्य दलों को संतोष करना पड़ेगा’. किसान आंदोलन के पश्चिम यूपी में घिरने के सवाल पर योगी ने कहा कि, ‘मीडिया का अपना विश्वेषण है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मीडिया को यहां का जमीनी विश्लेषण मालूम नहीं है, यह उनको ही पता होता है, जो जमीन पर काम कर रहे होते हैं’.

’25 साल में पहली बार सरकार के खिलाफ नहीं माहौल’
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘मीडिया तो 2019 में सपा और बसपा के गठबंधन के बाद हमें 25 लोकसभा सीटें ही दे रहा था, लेकिन सब गलत साबित हुए. भाजपा को 80 फीसदी से ज्यादा सीटें मिली थीं’. भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल होने की बात से इनकार किया और कहा कि, ‘यहां तो प्रो-इनकम्बेंसी है’. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘बीते 25 सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब सत्ता में रह चुकी पार्टी के खिलाफ कोई माहौल नहीं है.

यह भी पढ़ें- UP के रण में शिवसेना, राउत ने BJP को बताया ईस्ट इंडिया कंपनी, आदित्य बोले- वादे निकले सपने-जुमले

‘देश संविधान के हिसाब से है चलता ना की शरीयत’
हिजाब विवाद के बीच खुद के भगवा ड्रेस में रहने को लेकर सीएम योगी ने कहा कि, ‘विधानसभा में कोई ड्रेस कोड नहीं होता है. लड़कियां अपने घरों में, बाजार में या फिर छुट्टी के दौरान हिजाब पहन सकती हैं, लेकिन जब स्कूल में ड्रेस कोड हो तो फिर उसका पालन करना ही चाहिए. यदि भारत का संविधान हमें अधिकार देता है तो फिर कर्तव्यों से भी बांधता है. देश संविधान के हिसाब से चलता है. यह शरीयत या फिर किसी की व्यक्तिगत मर्जी के अनुसार नहीं चल सकता है’,

‘राजभर तो 2019 में भी नहीं थे हमारे साथ’
सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर के इस बार साथ न होने से नुकसान की सियासी चर्चा पर सीएम योगी ने कहा कि, ‘ऐसा नहीं होगा, वह 2019 के आम चुनाव में भी हमारे साथ नहीं थे, लेकिन पार्टी को 80 फीसदी सीटों पर जीत हासिल हुई थी. यह याद रखना चाहिए कि महाराजा सुहेलदेव के अनुयायी कभी भी मोहम्मद गौरी या गजनी को मानने वालों के साथ नहीं जाएंगे’.

यह भी पढ़े: लहर बड़ी करारी है…चिलम पर साइकिल भारी है, जनता ने खड़ी की भाजपा की खटिया- अखिलेश

‘आज गुंडे, माफिया और उनके चमचे जेल में’
गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी ने गोसाईगंज व रुदौली में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं में सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अपने चिर परिचित अंदाज में योगी ने कहा कि, ‘सपा सरकार में राशन का पैसा माफिया तो बसपा सरकार में हाथी खा जाता था. सपा की सरकार में 700 तो बसपा की सरकार में 300 दंगों का जिक्र किया’. योगी ने कहा कि, ‘आज गुंडे, माफिया और उनके चमचे जेल में हैं’.

Leave a Reply