Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का घमासान तेज हो गया है. 27 फरवरी को प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में अब सभी राजनीतिक दलों ने पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज सिद्धार्थनगर जिले डुमरियागंज से शिवसेना प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव के समर्थन में शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत और ठाकरे सरकार में पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने प्रचार में भाग लिया. इस दौरान दोनों दिग्गजों ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ‘बीजेपी के सभी वादे अब सिर्फ सपना और जुमला बनकर रह गए हैं.’ वहीं राउत ने कहा का, ‘शिवसेना की राजनीति कभी भी नफरत की नहीं रही.’
डुमरियागंज पहुंचे शिवसेना के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते भाजपा को ईस्ट इंडिया कंपनी की संज्ञा दी. संजय राउत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘ये भाजपा रुपी ईस्ट इंडिया कंपनी आपको 10 मार्च के बाद नहीं दिखाई देगी. इतना समझ लो कि अब वो यहां से वह हट गई है और अगर यही परिवर्तन का माहौल रहा तो 2024 में यह ईस्ट इंडिया कंपनी दिल्ली से भी भाग जाएगी.’ सभा को संबोधित करते हुए संजय राउत ने कहा कि, ‘शिवसेना ने कभी भी नफरत की राजनीति नहीं की. ज़रुर हमारे हाथों में हिंदुत्व का केसरिया और भगवा है, लेकिन हमारे साथ हिंदू, सिख, मुस्लिम, ईसाई भी हैं. किसके शरीर में किसका खून है यह 10 मार्च को पता चलेगा.’
यह भी पढ़े: लहर बड़ी करारी है…चिलम पर साइकिल भारी है, जनता ने खड़ी की भाजपा की खटिया- अखिलेश
वहीं डुमरियागंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ठाकरे सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ‘हमें लगा था कि उत्तर प्रदेश में विकास होने वाला है. यह कैसा बहुमत, जैसे कोई राजा को बहुमत दे, वैसा बहुमत भाजपा को उत्तर प्रदेश में मिला, लेकिन जो भी सपने दिखाए गए वह सपने, सपने ही रह गए सपनों का जुमला बन गया. सपने खरे नहीं उतरे.’ ठाकरे ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘केंद्र सरकार चुनावों के दौरान राजनीतिक साजिश रच रही है. महा विकास अघाड़ी की सभी पार्टियां एक साथ हैं और लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ‘बीजेपी के सभी वादे अब सिर्फ सपना और जुमला बनकर रह गए हैं. भारतीय जनता पार्टी का अब सिर्फ एक ही काम रह गया है कि कैसे लोगों को डराया जाए. बीजेपी सिर्फ और सिर्फ लोगों को डराना जानती है. भारतीय जनता पार्टी के छोटे से बड़े सभी नेता कहते हैं कि देश में आज ये खतरे में है, वो खतरे में है. लेकिन मैं उन लोगों से ये साफ़ कह देना चाहता हूँ कि उत्तरप्रदेश कोई धरती पर कोई भी खतरे में नहीं हो सकता, क्योंकि यह भगवान राम की भूमि है.’ आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि, ‘फिलहाल तो विधानसभा चुनाव का माहौल देखते हुए लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी खुद खतरे में है.’
यह भी पढ़े: कांग्रेस के गढ़ में गरजे मोदी- गांधी परिवार ने रिश्तों की दुहाई दे अमेठी को छला, गरीब की हड़पी जमीन
आदित्य ठाकरे ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘सीएम योगी अन्य राज्यों में जाकर बड़े बड़े दावे करतें है कि उत्तर प्रदेश में तमाम बड़ी कंपनियां इंवेस्ट कर रही हैं लेकिन सच्चाई कुछ और है. आज प्रदेश में लगातार अत्याचार बढ़े हैं. प्रदेश की महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. इसके साथ ही सामाजिक अन्याय भी बढ़ा है. धर्म के नाम पर प्रदेश में नफरत बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि ये सरकार ऐसे कैसे चलेगी.’