लहर बड़ी करारी है…चिलम पर साइकिल भारी है, जनता ने खड़ी की भाजपा की खटिया- अखिलेश

पांचवें चरण के मतदान से पहले प्रयागराज में जमकर बरसे अखिलेश, बोले- बाबा मुख्यमंत्री ने इलाहाबाद का नया नाम रखा प्रयागराज, लेकिन किया बहुत बदनाम, कुंभ का घोटाला हो, चाहे युवाओं पर चलीं हो लाठियां, लोगों ने देखी हैं गंगा में बहती लाशें, भले नाम हो बदला लेकिन बदनामी भी बहुत कराई' अखिलेश की रैलियों में लग रहा नारा- 'मठाधीश तुम मठ में जाओ'

जनता ने खड़ी की भाजपा की खटिया
जनता ने खड़ी की भाजपा की खटिया

Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधासनभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान होना है. पांचवे चरण के तहत 12 जिलों की  61 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. ऐसे में सभी राजनीतिक दल पांचवे चरण के लिए प्रचार में जुट चुके है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी को सीधे टक्कर दे रही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रयागराज और प्रतापगढ़ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी हूंकार भरी. अखिलेश यादव बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जबसे जनता ने बीजेपी की खड़ी की है खटिया, तबसे बयान आ रहे हैं घटिया.’ अखिलेश ने आगे कहा कि, ‘ये नारा बहुत अच्छा है- लहर बड़ी करारी है…चिलम पर साइकिल भारी है.’ वहीं प्रतापगढ़ के कुंडा में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए राजा भैया पर भी जमकर निशाना साधा.

जनता ने बीजेपी की खड़ी की है खटिया, तबसे बयान आ रहे हैं घटिया- अखिलेश’
पांचवे चरण के मतदान के तहत चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सबसे पहले प्रतापगढ़ पहुंच कुंडा में हूंकार भरी. इस दौरान अखिलेश यादव ने कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया का बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘एक समय था जब कुंडा में अन्याय की सभी सीमा लांघी गई. लेकिन अब कुंडा में बदलाव होगा. मैंने सुना है इस बार तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं और धमकी भी दी जा रही है, डराया भी जा रहा है. इसलिए डरना मत, इस बार कुंडा में गुलशन ही गुलशन होगा.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘आपको पता लग गया होगा कि सपा सरकार बनने वाली है. जबसे जनता ने बीजेपी की खड़ी की है खटिया, तबसे बयान आ रहे हैं घटिया.’

यह भी पढ़े: योगी को कुटिया बनाने के लिए दे दूंगा जमीन- रावत का तंज, यूपी में कांग्रेस की वापसी का भी ठोका दावा

कुंडा के लोगों को हमेशा मिलता था मंत्री, लेकिन रह गए ना खाली- अखिलेश
विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘मैं कुंडा के लोगों से विशेष निवेदन करने आया हूं कि कुंडा के लोगों को हमेशा मंत्री मिलता था. रह गए कि नहीं खाली. पहले भाजपा और सपा सरकार में मंत्री बन जाते थे इस बार रह गए खाली हाथ. अगर कुंडा में मिले जनसमर्थन को अगर गर्मी निकालने वाले देख लेंगे तो उनकी भाप निकल जाएगी.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘ये लोग गरीबों की जेब से पैसा निकालकर उद्योगपतियों की तिजोरी में भरने का काम कर रहे हैं. आपने देखा होगा कि एक उद्योगपति 28 बैंकों से 22 हजार करोड़ रुपए लेकर भाग गया.’

बाबा मुख्यमंत्री ने इलाहाबाद का नया नाम प्रयागराज रखा, लेकिन किया बहुत बदनाम- अखिलेश
वहीं प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव का चुनावी सभा में मौजूद जनसमूह को देखते हुए बड़े ही उत्साहित नजर आये. अखिलेश यादव ने विशाल जनसमूह को देखते हुए कहा कि, ‘प्रयागराज में उमड़ा जन सैलाब देख कुछ लोगों की नींद उड़ गई होगी. उन्होंने तो टिकट भी कटवा लिया है.’ अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘हमारे सीएम ने इलाहाबाद का नया नाम रखा है प्रयागराज लेकिन बदनाम बहुत किया है. चाहे कुंभ का घोटाला हो, चाहे युवाओं को लाठियां चली हो, चाहे यहां के लोगों ने गंगा में बहती लाशें देखी हो, नाम भले बदला हो बदनामी भी बहुत कराई है.’

यह भी पढ़े: UP चुनाव में यूक्रेन-रूस युद्ध की गूंज, जयंत बोले- चुनाव के बाद 10 रु. बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के भाव

महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी नेताओं के मुंह पर लग गए ताले- अखिलेश
अखिलेश यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘युवाओं की उम्र बढ़ गई लेकिन भर्ती नहीं निकली. सरकार में बैठे लोगों के मुंह पर ताले लगे हुए हैं. सपा सरकार आएगी तो फौज की भर्ती के लिए यूपी सरकार को जो भी सहयोग करना पड़ेगा हम करेंगे. पुलिस की भर्ती भी बड़े पैमाने पर करेंगे. आज फैली महंगाई के मुद्दे पर भाजपा के नेताओं के मुंह पर ताले लग गए हैं. भाजपा के लोग कह रहे थे कि हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बैठाएंगे. इन्होंने सब हवाई जहाज बेच दिए. हवाई अड्डे, बंदरगाह बिक गए.  रेलगाड़ी बिकने जा रही है और रेलगाड़ी के साथ-साथ रेलवे की जमीन भी बिक रही है.’

लहर बड़ी करारी है…चिलम पर साइकिल भारी है- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि, ‘इन दिनों पुरे उत्तरप्रदेश में एक नारा गूंज रहा है जो मुझे बहुत अच्छा लगा है- लहर बड़ी करारी है…चिलम पर साइकिल भारी है.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘सपा सरकार बनेगी तो 3 महीने के अंदर जातीय जनगणना कराएंगे. वोट डालने से 11 लाख नौकरियों के ताले खुल जाएंगे, जो बाबा जी ने डाल दिए हैं. प्रदेश के नौजवान नौकरी करना चाहते हैं वर्दी पहन कर देश की सेवा करना चाहते हैं लेकिन भाजपा सरकार ने नौजवानों को निराश किया. अब तो हर चुनावी सभा में ये नारा भी लगाया जा रहा है कि, ‘मठाधीश तुम मठ में जाओ.’

Leave a Reply