‘मैं हूँ खतरों का खिलाड़ी जीतता हूं जंग, इसीलिए लड़ रहा हूँ फाजिलपुर से चुनाव’- मौर्या का बड़ा बयान: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग हुई तेज, छठे चरण के लिए 3 मार्च को होगा मतदान, कुशीनगर की फाजिलपुर विधानसभा सीट पर भी इसी चरण में होगा मतदान, ऐसे में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और फाजिलपुर सीट से प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्या ने खुद को बताया खतरों का खिलाड़ी, चुनावी समर में एक निजी चैनल से बात करते हुए बोले मौर्या- ‘पडरौना विधानसभा सीट पर मैं तीन बार पहले कर चुका हूं जीत दर्ज, वह कमजोर कैसे हो सकती है और अब मैं लड़ रहा हूं फाजिलपुर विधानसभा सीट से चुनाव, क्योंकि मैं हूं खतरों का खिलाड़ी हूं, इसलिए मैं जंग जीता हूं और जितने तेजी से खतरे बढ़ते हैं, उतना बढ़िया मैं खेलता भी हूं, मैं खतरों से नहीं डरता मैं उनके साथ खेलता हूं’, इस दौरान मौर्या ने साधा RPN सिंह पर निशाना, RPN को बताया पिद्दी नेता, कहा- ‘किसका नाम ले लिया, मूड खराब हो गया, वो तो है पिद्दी नेता’

मौर्या का बड़ा बयान
मौर्या का बड़ा बयान

Leave a Reply