बेगूसराय में नीतीश कुमार ने दोहराया- ‘शराब पीने से होता है एड्स’, सुशासन बाबू पहले भी कर चुके दावा: बिहार में समाज सुधार अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पहुंचे बेगूसराय, नीतीश ने यहां आईटीआई मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बेगूसराय और खगड़िया जिले की करीब एक हजार जीविका दीदियों को किया संबोधित, इस दौरान नीतीश कुमार ने शराबबंदी के नुकसान को गिनाते-गिनाते यह भी कहा- ‘शराब पीने से होता है एड्स’, नीतीश ने डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का दिया हवाला, नीतीश कुमार ने कहा-‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक शराब 200 बीमारियों को है बढ़ाती, शराब के सेवन से कैंसर, एड्स, हेपेटाइटिस, टीबी, लीवर, दिल की बीमारी, मानसिक बीमारी और माता-शिशु से संबंधित बीमारियां भी हैं बढ़ती, ये WHO की है रिपोर्ट’, इसके पहले भी वे इस बात को कह चुके हैं जिस पर तेजस्वी यादव ने भी ली थी चुटकी

बेगूसराय में नीतीश कुमार ने दोहराया
बेगूसराय में नीतीश कुमार ने दोहराया

Leave a Reply