मिशन गुजरात पर निकले राहुल गांधी का G-23 पर बड़ा हमला- कुछ लोग सिर्फ AC में बैठकर देते हैं बयान: मिशन गुजरात पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुजरात के द्वारका में चिंतन शिविर के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस के G-23 गुट के नेताओं पर बोला बड़ा हमला, राहुल ने कहा- ‘कांग्रेस में संघर्ष करते हैं कार्यकर्ता, लाठी खाते हैं कार्यकर्ता, 24 घंटे सड़कों पर करते हैं संघर्ष, लेकिन कुछ लोग AC में बैठकर देते हैं बयान’, राहुल के बयान को माना जा रहा है G-23 पर बड़ा हमला, राहुल गांधी ने इससे पहले द्वारिकाधीश मंदिर में की पूजा अर्चना, गुजरात में इसी साल के अंत में होने हैं विधानसभा के चुनाव, पांच राज्यों के चुनाव के बीच राहुल 3 दिन रुकेंगे गुजरात के कार्यकर्ताओं के बीच

मिशन गुजरात पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी
मिशन गुजरात पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Leave a Reply