REET पेपर लीक प्रकरण का मुख्य आरोपी बत्तीलाल गिरफ्तार, किरोड़ी बोले- यह सिर्फ प्यादा, मास्टरमाइंड कोई ओर: REET पेपर लीक प्रकरण का मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा को SOG ने उत्तराखंड से किया गिरफ्तार, राजस्थान SOG ने रविवार को केदारनाथ से किया गिरफ्तार, बत्ती लाल के साथ एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा है SOG ने, बीते तीन दिन से उत्तराखंड में उसे ट्रैक कर रही थी SOG की टीम, इससे पहले मध्यप्रदेश में बताई जा रही थी बत्तीलाल की लोकेशन, बत्तीलाल की गिरफ्तारी पर बोले राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा- SOG ने बत्तीलाल को गिरफ़्तार कर लिया है, लेकिन वह रीट पेपर लीक मामले का है महज एक प्यादा, मास्टरमाइंड तो वे ही हैं जिनके हाथों में परीक्षा के आयोजन और निगरानी की थी कमान, SOG की नहीं है इन पर हाथ डालने की हिम्मत, इसलिए CBI जांच के बिना न सच बाहर आएगा और न दोषी पकड़े जाएंगे

dr kirori lal meena and govind dotasra
dr kirori lal meena and govind dotasra
Google search engine