एक बार फिर 2 दिन के टोंक दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट, प्रशासन शहरों-गांव संग अभियान में बाटेंगे पट्टे: पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट एक बार फिर रहेंगे टोंक दौरे पर, 11 व 12 अक्टूबर को प्रशासन शहरों-गांव संग अभियान के तहत लोगों को बाटेंगे पट्टे, 11 अक्टूबर को टोंक के अरनियामल व मेहंदवास में ग्रामीणों को पट्टे वितरित करेंगे पायलट, टोंक सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद करेंगे रात्रि विश्राम, वहीं 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे टोंक के अग्निशमन केंद्र में टोंक वासियों को करेंगे पट्टे वितरित, इससे पहले 5 व 6 अक्टूबर को भी पायलट गए थे टोंक दौरे पर, लेकिन लखीमपुर हिंसा कांड के चलते सचिन पायलट को आया था राहुल गांधी के ऑफिस से फ़ोन, और 5 अक्टूबर की शाम को ही टोंक से लखीमपुर के लिए निकलना पड़ा था पायलट को

img 20211010 151138
img 20211010 151138
Google search engine