राजस्थान की नवगठित 17 नगरपालिकाओं के चुनाव पर फंसा कानूनी पेंच, बाट जो रहे नेताओं का लंबा हुआ इंतजार: प्रदेश की नवगठित 17 नगर पालिकाओं में चुनाव को लेकर लंबे समय से बाट जो रहे नेताओं की उम्मीदों को लगा एक बार फिर बड़ा झटका, राजस्थान में कुल 217 नगर पालिकाएं हैं, जिसमें से 17 नगर पालिकाओं का मार्च 2021 में ही जारी हुआ है नोटिफिकेशन, ऐसे में अब इन नवगठित नगर पालिकाओं में चुनाव होना है बाकी, चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारियां भी कर ली हैं पूरी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय के चलते अब चुनाव के लिए अभी और लंबा करना पड़ सकता है इंतजार, कोर्ट के निर्णय के अनुसार इन चुनावों में ओबीसी रिजर्वेशन के तहत पिछड़ेपन की जांच के लिए बनाना होगा एक डेडीकेटेड कमीशन, जबकि यहां अभी नहीं बनाया गया है यह कमीशन, मार्च में जारी हुए 17 नगरपालिकाओं के नोटिफिकेशन के बाद हाल ही में 4 नई नगर पालिकाओं के लिए भी जारी किया गया है नोटिफिकेशन, जिनमें अभी मतदाता सूची, वार्ड बनाने में लगेगा समय, सुप्रीम कोर्ट में उलझे मामले ने राज्य निर्वाचन आयोग की चुनाव की तैयारियों पर लगा दिया ब्रेक

img 20220507 165708
img 20220507 165708
Google search engine