पार्टी की छवि खराब करने वाले नेताओं को अब नहीं करेंगे बर्दाश्त- राहुल गांधी की कांग्रेसियों को दो टूक: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को पार्टी के आंतरिक मामलों को जनता में ले जाने पर दी चेतावनी, हैदाराबाद में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीटिंग को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- अगर पार्टी के किसी नेता को है कोई समस्या या शिकायत, तो वो पार्टी के इंटरनल सिस्टम में उस शिकायत को करवाए दर्ज, पार्टी के अंदर अपनी आवाज उठाएं, लेकिन अगर कोई मीडिया में आकर कराता है अपनी शिकायत दर्ज, तो इससे होती है पार्टी की छवि खराब और ये नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, कांग्रेस है एक परिवार और परिवार में सबके मत होते हैं अलग अलग, हमारे यहां आरएसएस जैसा नहीं है जहां एक ही आदमी करता है सबकुछ तय, हम सुनना चाहते हैं सबकी आवाज, मगर मीडिया में नहीं, बंद कमरों में जैसे परिवार बात करता है वैसे

img 20220507 174805
img 20220507 174805
Google search engine