विधानसभा में गूंजा मालपुरा ‘जमीन जिहाद’ का मुद्दा, विधायक बोले- 600 हिंदु परिवार कर चुके पलायन: विधानसभा के शून्यकाल के दौरान मालपुरा का मामला उठाया, मालपुरा से बीजेपी विधायक कन्हैयालाल ने ​कहा- ‘मालपुरा है अतिसंवेदनशील कस्बा, यहां 1950 से लेकर अब तक हुए सांप्रदायिक दंगों में 100 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत, मालपुरा में समुदाय विशेष के लोगों ने चला रखा है जमीन जिहाद, हिंदुओं की जमीन खरीदी जाती है महंगे दामों में और फिर आसपास के लोगों को किया जाता है परेशान’, विधायक कन्हैयालाल ने कहा कि, ‘मालपुरा में जमीन जिहाद के कारण हालात हो चुके हैं खराब, समुदाय विशेष के लोग हिंदू परिवारों को कर रहे हैं प्रताड़ित, बहन बेटियों के साथ होती है छेड़छाड़, घरों पर फेंके जाते हैं जानवरों के अवशेष, मालपुरा से अब तक 600 से ज्यादा हिंदू परिवारों का हो चुका है पलायन, पिछले दिनों प्रताड़ित लोगों ने मालपुरा एसडीएम को ज्ञापन देकर जमीन जिहाद रोकने की रखी थी मांग, तो ज्ञापन लेने तक से ही कर दिया था इनकार’, मालपुरा विधायक ने राज्य सरकार से इस मामले में कार्रवाई की रखी मांग, बीजेपी पहले भी मालपुरा से पलायन का उठा चुकी है मुद्दा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने सीकर सांसद के नेतृत्व में बनाई थी कमेटी, इस कमेटी ने मालपुरा के हालातों की सौंपी है रिपोर्ट

विधानसभा में गूंजा मालपुरा 'जमीन जिहाद' का मुद्दा
विधानसभा में गूंजा मालपुरा 'जमीन जिहाद' का मुद्दा
Google search engine