एक-दो दिन में मुलाकातों का दौर शुरु करेंगे CM गहलोत, जोधपुर सहित कई जिलों का कर सकते हैं दौरा भी: राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में हो रहा दिनों-दिन सुधार, सीएम से जुड़े सूत्रों का दावा- एक दो दिन में मीटिंग लेना शुरू कर सकते हैं सीएम गहलोत, साथ ही शुरू हो सकता है मुलाकात का सिलसिला, इसके कुछ दिन बाद ही सीएम निकल सकते हैं दौरे पर, जोधपुर सहित कई जिलों का प्रस्तावित है दौरा, डेढ़ साल से घर से ही काम कर रहे हैं सीएम गहलोत, इसको लेकर जयपुर से दिल्ली तक हर कोई है हैरान, लेकिन अब सीएम गहलोत ने फिर से एक्टिव होने के दे दिए हैं संकेत, गुरुवार को दिल्ली और जयपुर के कार्डिक विशेषज्ञों ने किया था सीएम के स्वास्थ्य का परीक्षण, इसके बाद सीएम ने ट्वीट कर दी थी जानकारी की जल्द ही जुट जाएंगे प्रदेश की जनता की सेवा में, सीएम के ट्वीट के बाद फिर से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलों का दौर हो गया है शुरू, प्रदेश प्रभारी माकन ने भी गुरुवार को दे दिए थे संकेत, सीएम के स्वास्थ्य में सुधार के साथ विधायकों मिल सकता है मंत्री पद का तोहफा