SI, JEN और NEET में धांधली की हो जांच, अगर लीक हुआ है तो रद्द हो पेपर- किरोड़ी मीणा: प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली की खबरों से हर कोई हैरान-परेशान, लगातार पकड़े जा रहे हैं नकल गिरोह, परीक्षा केन्द्र और OMR शीट के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल, इस पूरे मसले पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का ट्वीट- ‘SI, JEN और NEET की महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक की खबरों से परेशान परीक्षार्थियों ने आज आवास पर की मुलाक़ात, सब इस बात से आहत थे कि संगठित गिरोह उनकी कड़ी मेहनत पर डाल रहे हैं डाका, यदि पेपर आउट हुए हैं तो परीक्षाएं तुरंत प्रभाव से हो रद्द’, किरोड़ी मीणा ने कहा- ‘प्रदेश में कोई भी हो भर्ती, परीक्षा होते ही सोशल मीडिया पर पेपर आउट के वीडियो व फोटो होने लगते हैं वायरल, सरकार इस पर लगाम कसने की बजाय दबाने में लग जाती है मामलों को, सरकार ने दलालों को नौकरी और बेरोजगारों को धरना देने के लिए छोड़ा’, किरोड़ी मीणा ने राज्य सरकार को चेताया- ‘प्रदेश में आगामी दिनों में होनी है रीट और पटवारी की जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाएं, यदि इन परीक्षाओं में भी इस प्रकार से हुई धांधली, यह साफ हो जाएगा कि दलालों को है सरकार का पूरा संरक्षण, मामले की गंभीरता को समझकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस पर तुरन्त लें संज्ञान’

परीक्षाओं में धांधली की खबरों पर संज्ञान लें मुख्यमंत्री- बाबा
परीक्षाओं में धांधली की खबरों पर संज्ञान लें मुख्यमंत्री- बाबा
Google search engine