AAP नेता राघव चड्ढा का सिद्धू पर बड़ा निशाना- ‘पंजाब की राजनीति के राखी सावंत हैं सिद्धू’: पंजाब में आम आदमी पार्टी का चुनाव अभियान, AAP नेता राघव चड्ढा ने पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिद्धू पर साधा जोरदार निशाना- ‘पंजाब की राजनीति के राखी सांवत हैं सिद्धू’, सिद्धू ने वीडियो शेयर कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर साधा था निशाना, केजरीवाल पर किसानों का शोषण करने का लगाया था आरोप, सिद्धू पर पलटवार करते हुए चड्ढा ने बताया ‘राखी सावंत’, राघव चड्ढा ने किया ट्वीट- ‘पंजाब की राजनीति के राखी सावंत नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन के खिलाफ लगातार शेखी बघारने के लिए कांग्रेस आलाकमान से मिली है डांट, इसलिए आज बदलाव के लिए वह अरविंद केजरीवाल के पड़ गए पीछे, कल तक का इंतजार करें, क्योंकि वह कैप्टन के खिलाफ जोरदार तरीके से अपना हमला फिर से करेंगे शुरू’, चड्ढ़ा के इस बयान को सेक्सिस्ट बताकर सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना