GST के दायरे में नहीं आएगा पेट्रोल-डीजल, लखनऊ में GST काउंसिल की बैठक में नहीं हुई कोई चर्चा: लखनऊ में हुई GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) काउंसिल की 45वीं बैठक, पेट्रोल-डीजल को GST में शामिल करने का प्रस्ताव नहीं रखा गया और न ही इस पर हुई कोई, बैठक में बायोडीजल पर जीएसटी घटाकर 5 फीसदी करने को मिली मंजूरी, जबकि मेटल पर GST 5% से बढ़ाकर 18% करने पर हुआ फैसला, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसको लेकर करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने का कई राज्यों ने जताया विरोध, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल समेत ज्यादातर राज्यों ने पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे से बाहर ही रखने को कहा, ऐसे में ये प्रस्ताव हो सकता है खारिज

ृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृ GST के दायरे में नहीं आएगा पेट्रोल-डीजल
ृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृ GST के दायरे में नहीं आएगा पेट्रोल-डीजल
Google search engine