शिवसेना नेताओं के पैरों तले खिसक गई है जमीन, वो क्या मुझे डराएंगे, वो तो खुद डरे हुए हैं- शिंदे का बड़ा बयान: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने अब अपनाया कड़ा रुख, शिंदे ने 50 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए कहा कि अभी आगे और बढ़ेगा यह समर्थन, वहीं शिवसेना द्वारा शिंदे कैंप के कुछ विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग पर भड़कते हुए शिंदे ने कहा- ‘वे डरे हुए हैं, उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई है, वो किसको डरा रहे हैं?’ शिंदे ने कहा, ‘वो हमारे खिलाफ क्या कार्रवाई कर रहे हैं? हम उनके खिलाफ कर सकते हैं कार्रवाई, हमारे पास हैं आंकड़े, 50 से ज्यादा विधायक हैं हमारे पास और आगे बढ़ेगा यह समर्थन,’ वहीं बागी विधायकों पर दबाव की बात से इनकार करते हुए शिंदे ने कहा- ‘मैं चार दिनों से हूं यहां, अब तक लोग आगे से चलकर आ रहे हैं हमारे पास जुड़ने के लिए, क्या यह दबाव है?’ इससे पहले कई ट्वीट के जरिए शिंदे ने कहा- संविधान की 10वीं अनुसूची के अनुसार, पार्टी व्हिप विधायिका में कार्यवाही के लिए किया जाता है जारी बैठक में शामिल होने के लिए नहीं

शिवसेना नेताओं के पैरों तले खिसक गई है जमीन
शिवसेना नेताओं के पैरों तले खिसक गई है जमीन
Google search engine

Leave a Reply