महाराष्ट्र का सियासी संग्राम अंतिम चरण की ओर, शिंदे बागी विधायकों के साथ हुए मुंबई के लिए रवाना!: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पार्टी से बागी हुए एकनाथ शिंदे मुंबई के लिए हुए रवाना, सूत्रों के अनुसार अन्य बागी विधायक भी हैं एकनाथ शिंदे के साथ, मुंबई आकर डिप्टी स्पीकर से शिंदे कर सकते हैं मुलाकात, वहीं शिंदे सबसे पहले स्थानीय विधायक के साथ असम में स्थित कामाख्या मंदिर में गए हैं दर्शन करने, इससे पहले बागी विधायकों के खिलाफ संजय राउत ने दिया था बड़ा बयान, राउत ने कहा- ‘कम से कम 17-20 पार्टी विधायक हैं प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर साथ ही वे इससे चाहते हैं बचना, वहीं अन्य 10-15 बागी भी, जो विभिन्न व्यवसायों में शामिल हैं, उन्हें भी ईडी के नोटिस मिलने की है आशंका, मेरी जानकारी के अनुसार अधिकांश बागी विधायकों को मिला है ईडी नोटिस, बीजेपी ईडी के जरिए बना रही है उन पर दबाव’

शिंदे बागी विधायकों के साथ हुए मुंबई के लिए रवाना!
शिंदे बागी विधायकों के साथ हुए मुंबई के लिए रवाना!
Google search engine